कम पैसों में बीवी को करें खुश ! पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट
jewellery Nov 13 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
एनिवर्सरी पर गिफ्ट करें चांदी का ब्रेसलेट
वेडिंग एनिवर्सिरी आने वाली है और इस बार बीवी के लिए गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है, तो आप सिल्वर यानी चांदी का ब्रेसलेट चुनें। ये आपको 3-4 हजार रुपए के बीच आराम से मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल चेन ब्रेसलेट
डेली पहनने के लिए चिक फ्लावर और चेन पर आने वाला ये सिंपल ब्रेसलेट कलाई पर खूब जंचेगा। इसे एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग पहना जा सकता है। सुनार के 3-5k में ये मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टबल ब्रेसलेट
सिल्वर प्लेटेड+ जिरकॉन नगों पर आने वाला ये ब्रेसलेट हाथों को एलीगेंट लुक देगा। फूलों के साथ एडजेस्टबल पैटर्न से खोने का डर भी नहीं रहेगा। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500-2000रु तक ये मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कड़ा स्टाइल सिल्वर ब्रेसलेट
5 हजार रुपए की रेंज में हैवी डिजाइन के साथ आने वाला सिल्वर कड़ा ब्रेसलेट भी गिफ्ट के लिए बढ़़िया विकल्प है। फिलिग्री वर्क संग फ्लावर हर अटायर की खूबसूरती 100 गुना बढ़ा देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क ब्रेसेलेट डिजाइन
3डी पैटर्न पर फ्लोरल वर्क ब्रेसलेट बीवी को खूब पसंद आएगा। आजकल ये सेलेब्स का फेवरेट बना हुआ है। आप इसे चेन और कफ स्टाइल में खरीद सकते हैं। ये लुक एलीवेट करने में कमी नहीं रखती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन कफ ब्रेसलेट
पत्नी का हैंड साइज नहीं पता है तो ओपन कफ सिल्वर ब्रेसलेट परफेक्ट च्वाइस है। इसे कलाई के अकॉर्डिंग ढीला-टाट किया जा सकता है। यह डबल लेयर पर होते हैं, जो सेसी लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिक फ्लावर सिंपल ब्रेसलेट
सिल्वर और नग कॉम्बिनेशन फैशन से कभी बाहर नहीं होता है। आप चेन पैटर्न पर इसे चुनें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और रिंग लुक की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देगा।