रजवाड़ी ठाठ के साथ स्टाइल भी, हाथों को सजाएं इन 7 राजस्थानी बैंगल से
jewellery Nov 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits: Pinterest
Hindi
ओपनेबल कुंदन बैंगल
न घुसाने की दिक्कत न निकालने की, ओपनेबल कुंदन कड़ा बैंगल की ये डिजाइन हाथों में फिट होती है और पुरे कलाई के लुक को चेंज कर देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन वाली मीनाकारी बैंगल
पिछले दो-तीन साल से ये मीनाकारी लटकन वाली चूड़ी ब्राइड्स और न्यूली वेडेड की पहली पसंद बनी है। इस तरह के कड़े आप भी अपनी हाथों को रॉयल लुक देने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाख बैंगल
लाख बैंगल में आपको कई खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। लाख की चूड़ियां राजस्थान की पहचान है, जिसे आप अपने हाथों में सजा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन रजवाड़ी चूड़ा
कुंदन रजवाड़ी पैटर्न में चूड़ा की ये डिजाइन शिफॉन साड़ी और पोशाक के साथ क्लासी लगेगी। असली रॉयलटी के लिए इसके कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाथी मुंह मीनाकारी बैंगल
रियल रॉयलटी चाहिए, तो राजस्थान की परंपरा की पहचान ये मीनाकारी हाथी मुंह कड़ा आपके हाथों के लुक को चेंज कर देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड पेंटेड राजस्थानी बैंगल
हैंड पेंटेड राजस्थानी बैंगल, राजस्थान के कल्चर का अहम हिस्सा है। आप इस तरह की डिजाइन वेडिंग वियर के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजस्थानी पोल्की बैंगल
पोल्की के बिना भला किसी की जूलरी कंप्लीट हो सकती है, आपको अगर राजस्थानी रॉयलटी चाहिए, तो आप इश तरही पोल्की बैंगल में पर्ल का बारीक काम वाली डिजाइन ले सकती हैं।