Hindi

रजवाड़ी ठाठ के साथ स्टाइल भी, हाथों को सजाएं इन 7 राजस्थानी बैंगल से

Hindi

ओपनेबल कुंदन बैंगल

न घुसाने की दिक्कत न निकालने की, ओपनेबल कुंदन कड़ा बैंगल की ये डिजाइन हाथों में फिट होती है और पुरे कलाई के लुक को चेंज कर देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली मीनाकारी बैंगल

पिछले दो-तीन साल से ये मीनाकारी लटकन वाली चूड़ी ब्राइड्स और न्यूली वेडेड की पहली पसंद बनी है। इस तरह के कड़े आप भी अपनी हाथों को रॉयल लुक देने के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाख बैंगल

लाख बैंगल में आपको कई खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। लाख की चूड़ियां राजस्थान की पहचान है, जिसे आप अपने हाथों में सजा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन रजवाड़ी चूड़ा

कुंदन रजवाड़ी पैटर्न में चूड़ा की ये डिजाइन शिफॉन साड़ी और पोशाक के साथ क्लासी लगेगी। असली रॉयलटी के लिए इसके कई डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाथी मुंह मीनाकारी बैंगल

रियल रॉयलटी चाहिए, तो राजस्थान की परंपरा की पहचान ये मीनाकारी हाथी मुंह कड़ा आपके हाथों के लुक को चेंज कर देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड पेंटेड राजस्थानी बैंगल

हैंड पेंटेड राजस्थानी बैंगल, राजस्थान के कल्चर का अहम हिस्सा है। आप इस तरह की डिजाइन वेडिंग वियर के लिए ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी पोल्की बैंगल

पोल्की के बिना भला किसी की जूलरी कंप्लीट हो सकती है, आपको अगर राजस्थानी रॉयलटी चाहिए, तो आप इश तरही पोल्की बैंगल में पर्ल का बारीक काम वाली डिजाइन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

फैशन और स्टाइल के साथ मजबूती भी, चुनें बैंड टो-रिंग के 7 डिजाइन

कम पैसों में बीवी को करें खुश ! पहनाएं सिल्वर ब्रेसलेट

जूही चावला के 7 ज्वेलरी लुक रीक्रिएट कर, 60 पार भी दिखेंगी गॉर्जियस डीवा

Earrings को हिंदी, संस्कृत और उर्दू में क्या कहते हैं ?