Hindi

लैब में बने डायमंड को कैसे पहचानें?

Hindi

असल हीरा कैसे पहचानें

लैब-ग्रोन डायमंड्स देखने में नैचुरल हीरे जैसे ही लगते हैं, लेकिन इनकी मेकिंग और प्राइस में बड़ा फर्क है। ऐसे में खरीदते समय कैसे जानें कि असल हीरा ले रहे हैं या कंट्रोल्ड लैब वाला।

Image credits: pinterest
Hindi

गिर्डल पर इंसक्रिप्शन देखें

गिर्डल (बाकी हिस्से) की इंसक्रिप्शन जांचें। लैब-ग्रोन डायमंड्स पर Lab-Created, Laboratory-Grown, HPHT या CVD की लेजर-इंसक्रिप्शन होती है, जिसे माइक्रोस्कोप या लूप से देख सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

UV लाइट टेस्ट से फ्लोरोसेंस देखें

UV (अल्ट्रावायलेट) लाइट के अंदर डायमंड की रेऑक्शन एक अलग चमक पैदा कर सकती है। लैब-ग्रोन स्टोन्स में यह फ्लोरोसेंस नॉर्मल है, और अक्सर यह ऑरेंज या दूसरे रंग की झिलमिलाहट दिखाता है। 

Image credits: Gemini
Hindi

सर्टिफिकेशन जरूरी है

प्रत्येक डायमंड (चाहे वह प्राकृतिक हो या लैब-ग्रोन) को भरोसेमंद संस्था जैसे GIA, IGI या SGL से ग्रेडिंग रिपोर्ट के साथ खरीदना चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड की मेकिंग रिपोर्ट

रिपोर्ट में 4Cs (कट, कलर, क्लैरिटी, कैरेट) के साथ यह भी लिखा होता है कि डायमंड Lab-grown है या Natural। लैब-ग्रोन डायमंड्स की रिपोर्ट में मेकिंग (HPHT / CVD) भी बताई जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्राइस एक बड़ा साइन

लैब-ग्रोन डायमंड्स की कीमत प्राकृतिक हीरों की तुलना में काफी कम होती है लगभग 40% से 70% तक सस्ता होता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ये हीरा ज्यादा किफायती

अगर आपको कोई डायमंड बहुत कम दाम में दिखाया गया है, तो यह संभावना हो सकती है कि वह लैब-ग्रोन हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसकी क्वालिटी कम है यह बस अधिक किफायती है।

Image credits: others
Hindi

डायमंड की लेबलिंग नियम

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय केंद्रीय उपभोक्ता सुरक्षा प्राधिकरण (CCPA) ने इस बात पर जोर दिया है कि लैब-ग्रोन डायमंड की लेबलिंग में पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि स्पष्ट जानकारी मिले। 

Image credits: others
Hindi

डायमंड के लिए नए नियम

नई दिशानिर्देशों में यह प्रस्ताव है कि मेकर को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि डायमंड लेब-जनरेटेड है और साथ ही यह भी कि यह किस विधि (HPHT / CVD) से बनाया गया है। 

Image credits: X-Typical African

25K की महंगी गोल्ड बाली लगेगी फीकी, चुनें आर्टिफिशियल हूप के 7 डिजाइन

पायल नहीं कश्मीरी बैंगल के झनकार से गूंजेगा घर, चुनें 7 शानदार डिजाइन

नेकलाइन नहीं वेस्टलाइन का जलवा ! 200रु वाले कमरबंद देंगे सेसी लुक

गर्ल चाइल्ड को दें 6 गोल्ड गिफ्ट, रिश्तेदारी में आजीवन होंगे गुणगान