कश्मीरी कफ बैंगल ब्रेसलेट भी इस टाइम का न्यू लॉन्च पीस है, जो कफ स्टाइल में है। ये खूबसूरत स्टोन, पर्ल और कुंदन के काम से डिजाइन किया गया है और हाथों पर काफी शानदार लगता है।
Image credits: Instagram gurujijewellery
Hindi
पर्ल एंड स्टोनवर्क कश्मीरी बैंगल
शादी फंक्शन के लिए बैंगल चाहिए तो आप ऐसी स्टोन, कुंदन और पर्ल के काम वाली चौड़ी कश्मीरी बैंगल ले सकती हैं। ये बिना दूसरी चूड़ियों के हाथों को भर देगा और घुंघरू की छन छन भी होगी।
Image credits: Instagram varahi_accessories
Hindi
एंब्राल्ड स्टोन कश्मीरी बैंगल
स्टोन के काम वाली कश्मीरी बैंगल की ये डिजाइन इन दिनों न्यू लॉन्च हुई है। कश्मीरी झुमकों के साथ ये बैंगल काफी क्लासी और मैच लुक देंगे।
Image credits: Instagram houseofbanis
Hindi
मिनिमल कश्मीरी बैंगल
हैवी गुच्छेदार घुंघरू वाली कश्मीरी बैंगल नहीं पसंद तो आप इस तरह की सुंदर और मिनिमल कश्मीरी बैंगल बैंगल ले सकती हैं, जिसमें घुंघरू भी कम है और हाथों में डिसेंट भी लगता है।
Image credits: Instagram tehzeeb_elegance
Hindi
सिल्वर कश्मीरी बैंगल
गोल्डन के अलावा कश्मीरी बैंगल में इस तरह सिल्वर कलर भी मिल जाएगा। ये भी बहुत प्यारा और एलिगेंट पीस है, जो हाथों को डिसेंट लुक देता है।
Image credits: Instagram jhaanjhariya
Hindi
गोल्डन कश्मीरी बैंगल
इस तरह की प्लेन कश्मीरी बैंगल भी बहुत ट्रेंड में है, इसमें गुच्छे में घुंघरू है, जो बहुत सुंदर दिखने के साथ साथ छन-छन की आवाज भी करती है।
Image credits: Instagram jhaanjhariya
Hindi
फ्लावर एंड स्टोन वर्क कश्मीरी बैंगल
कश्मीरी बैंगल की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर है, इसमें घुंघरू के साथ साथ छोटे-छोटे फ्लावर और उसमें स्टोन जड़े हैं, जो बहुत ही शानदार लग रहे हैं।