मिनी डायमंड पेंडेंट डिजाइंस, जो बढ़ा देंगी 18KT चेन की कीमत
jewellery Nov 16 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
मिनी डायमंड पेंडेंट डिजाइंस
अगर आप अपनी 18KT गोल्ड चेन को एकदम लग्जरी और ब्रांडेड लुक देना चाहती हैं, तो मिनी डायमंड पेंडेंट सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। हाई-फिनिश कट वाले ये पेंडेंट सिंपल चेन की शान बढ़ा देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी कैट इमोजी डायमंड पेंडेंट
मिनी कैट इमोजी डायमंड पेंडेंट भी बेस्ट है। इसमें बड़े डायमंड के साथ बॉर्डर पर गोल्ड आउटलाइन रहती है। यह आपकी चेन को एकदम कस्टम-मेड और महंगा फील देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी डबल राउंड डायमंड पेंडेंट
सिंपल मिनी डबल राउंड डायमंड पेंडेंट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाते। एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं और बेहद लाइटवेट एंड पॉलिश्ड फिनिश मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिनी फ्लोवर सोलिटेयर पेंडेंट
छोटे साइज का सोलिटेयर हमेशा क्लासी लगता है। 18KT चेन के साथ इसे पहनते ही लुक एकदम एलीगेंट और प्रीमियम लगता है। 0.05–0.10 कैरेट का मिनी सोलिटेयर चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप मिनी डायमंड पेंडेंट
यदि आप फेमिनिन और स्वीट लुक पसंद करती हैं, तो हार्ट शेप डायमंड पेंडेंट शानदार रहेगा। छोटे दिल के आकार में सेट डायमंड, रोज पहनने लायक है। इससे 18KT चेन बेहद क्यूट और मॉडर्न दिखेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीपल मिनी डायमंड हार्ट पेंडेंट
ऑफिस, कॉलेज और पार्टी हर जगह के लिए मल्टीपल मिनी डायमंड हार्ट पेंडेंट परफेक्ट है। बजट में ये सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक हैं। यह पेंडेंट आपके चेहरे को निखार देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप डायमंड पेंडेंट
मिनी डायमंड स्टाइल इसे और भी एक्सक्लूसिव बना देता है। यह 18KT चेन की चमक को और हाईलाइट कर देता है।