Hindi

मल्लिका सी बढ़ जाएगी गले की शान! चुनें कुंदन रूबी के 6 नेकलेस डिजाइन

Hindi

पर्ल नेकलेस

पर्ल नेकलेस में कुंदन के साथ ही मोतियों का भी काम किया गया है। ऐसे नेकलेस के साथ आप मैचिंग के स्टड डिजाइन भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन रूबी चोकर नेकलेस

आपको रंगीन नेकलेस पार्टी वियर के लिए चाहिए तो आप कुंदन मीना चोकर नेकलेस खरीद सकती हैं। सफेद कुंदन के साथ रूबी और हरे रंग के नग गले की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ सर्कल डिजाइन नेकलेस

आप चोकर डिजाइन में हाफ नेकलेस पहनकर भी सज सकती हैं। साथ में मैचिंग हार आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मोतियों की लटकन वाले नेकलेस

पर्ल नेकलेस में रंगीन ऑरेंज और ग्रीन नेकलेस का वर्क इसे खास बना रहा है। आप ऐसे लुक की भी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन गोल्ड प्लेटेड नेकलेस

कुंदन नेकलेस के साथ गोल्ड प्लेटेड लुक चाहिए तो आसानी से आप मार्केट से ऐसे नेकलेस डिजाइन खरीदकर गले को फैंसी लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

चेन डिजाइन कुंदन नेकलेस

आप चेन डिजाइन के कुंदन नेकलेस पहनकर सज जाएं। ऐसे नेकलेस में कुंदन की लटकन इसे खास बनाती है।

Image credits: PINTEREST

ममता का अनमोल धागा ! न्यू मॉम पहनें गोल्ड चेन नेकलेस

दामाद के हाथ नहीं लगेंगे खाली, शगुन में पहनाएं 7 फैंसी गोल्ड ब्रेसलेट

500rs में पाएं क्वीन लुक, ट्राई करें 3D गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स डिजाइंस

TV की राधा सी खूबसूरत लगेगी बिटिया रानी, 1 ग्राम में बनवा दें सेंटर नोज रिंग