मल्लिका सी बढ़ जाएगी गले की शान! चुनें कुंदन रूबी के 6 नेकलेस डिजाइन
jewellery Nov 17 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पर्ल नेकलेस
पर्ल नेकलेस में कुंदन के साथ ही मोतियों का भी काम किया गया है। ऐसे नेकलेस के साथ आप मैचिंग के स्टड डिजाइन भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन रूबी चोकर नेकलेस
आपको रंगीन नेकलेस पार्टी वियर के लिए चाहिए तो आप कुंदन मीना चोकर नेकलेस खरीद सकती हैं। सफेद कुंदन के साथ रूबी और हरे रंग के नग गले की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ सर्कल डिजाइन नेकलेस
आप चोकर डिजाइन में हाफ नेकलेस पहनकर भी सज सकती हैं। साथ में मैचिंग हार आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा।
Image credits: instagram
Hindi
मोतियों की लटकन वाले नेकलेस
पर्ल नेकलेस में रंगीन ऑरेंज और ग्रीन नेकलेस का वर्क इसे खास बना रहा है। आप ऐसे लुक की भी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन गोल्ड प्लेटेड नेकलेस
कुंदन नेकलेस के साथ गोल्ड प्लेटेड लुक चाहिए तो आसानी से आप मार्केट से ऐसे नेकलेस डिजाइन खरीदकर गले को फैंसी लुक दें।
Image credits: instagram
Hindi
चेन डिजाइन कुंदन नेकलेस
आप चेन डिजाइन के कुंदन नेकलेस पहनकर सज जाएं। ऐसे नेकलेस में कुंदन की लटकन इसे खास बनाती है।