आजकल आर्टिफिशियल जूलरी इतनी हाई-क्वालिटी में आने लगी है कि दूर से असली गोल्ड, कुंदन और डायमंड जैसी ही चमक देती है। यहां देखें 6 सबसे क्लासी, ट्रेंडी और पॉपुलर इयररिंग डिजाइंस।
Image credits: social media
Hindi
अमेरिकन डायमंड स्टड्स
AD स्टड्स के बिना कोई जूलरी बॉक्स पूरा नहीं होता। ₹300 से कम में आपको ऐसे स्टड मिल जाते हैं जो असली डायमंड जैसा ब्राइट शाइन देते हैं। ऑफिस, पार्टी या कैजुअल, हर जगह परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन प्लेटेड झुमका डिजाइन
छोटे–बड़े गोल्ड झुमके, हल्के मिरर वर्क और मिनी मोती के साथ आते हैं। ₹200–₹300 में खरीदें और पहनते ही ये किसी भी सलवार-सूट, अनारकली या साड़ी को उठाकर शानदार बना देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड बीड्स वर्क झुमका
बीड्स वर्क वाली इयररिंग्स कमाल की ग्लैमरस लगती हैं। हल्की, सस्ती और बेहद शाइनी रहती है। ये रात की पार्टी में चेहरे पर गजब का ग्लो देती हैं। साथ ही ₹150–₹250 तक में मिल जाती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मिनी हूप्स न्यूड-गोल्ड इयररिंग
टॉप, शर्ट, जींस, ड्रेस- किसी भी वेस्टर्न पर मिनी गोल्डन हूप्स एकदम परफेक्ट लगते हैं। फोटो में बेहद क्लासी और ब्रांडेड जैसे दिखते हैं। अगर आपका चेहरा छोटा है, तो ये बेस्ट रहेंगे।
Image credits: Instagram palmonas_official
Hindi
हैवी -पर्ल ड्रॉप इयररिंग
अगर आपको हैवी लुक पसंद है, तो ऐसे पर्ल ड्रॉप इयररिंग सबसे बेस्ट है। यह एथनिक लुक में सूट करता है। एकदम सॉफ्ट ग्लो देता है और चेहरा गॉर्जियस दिखाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन चांदबाली
कुंदन वर्क वाली चांदबाली आज भी एथनिक जूलरी की रानी मानी जाती है। हल्की, स्टाइलिश और किसी भी लहंगे–साड़ी के साथ एकदम परफेक्ट। ये ₹250–₹300 तक में मिल जाती है।