Hindi

Beads Payal: घुंघरू पायल हुआ पुराना, नई बहू को दें ट्रेंडी बीड्स पायल

Hindi

राजपूती बीड्स पायल

राजपूती बीड्स वाली पायल की ये डिजाइन उन लोगों के लिए शानदार है, जिन्हें मिनिमल, रॉयल और एलिगेंस लुक तीनों एक साथ चाहिए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स पायल विथ कुंदन स्टोन

बीड्स के बारी काम के साथ पायल की ये डिजाइन आपको कुंदन और स्टोन वर्क के साथ मिल जाएगी। ये पायल पांव को हैवी और खूबसूरत लुक देगी और दुल्हन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल बीड्स वर्क पायल

इन दिनों ब्राइड्स के बीच पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप अपनी बहूरानी के लिए इस तरह की सुंदर पेस्टल बीड्स वर्क वाली हैवी पायल ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी बीड्स पायल

पाकिस्तानी बीड्स पायल की ये डिजाइन आपको सिल्वर बेस के साथ मिलेगी। इसमें मल्टी कलर बीड्, और स्टोन के काम हैं, जो इसे रॉयल लुक दे रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल बीड्स पायल

सिल्वर और गोल्डन से थोड़ा हटके चाहिए तो आप इस तरह प्योर पर्ल बीड्स वाली पायल ले सकती हैं, ये भी पांव को मिनिमल और रॉयल लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बीड्स पायल

सुनहरे पायल में सिल्वर बीड्स के काम वाली ये पायल की डिजाइन बहुत शानदार ही नहीं पहनने के बाद डिसेंट और क्लासी लगेगी।

Image credits: Pinterest

छोटे गोल्ड इयररिंग, डेली वियर में भी नहीं घिसेंगी 7 डिजाइंस

आर्टिफिशियल इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइंस, 300 में पाएं 30k वाला रुबाब

सस्ते में हीरे सी चमक ! खरीदें सिल्वर मंगलसूत्र न्यू डिजाइन

मल्लिका सी बढ़ जाएगी गले की शान! चुनें कुंदन रूबी के 6 नेकलेस डिजाइन