Hindi

चांदी भी देगी ट्रेंडी Vibe, Oxidized silver में पहनें क्लासी मटर माला

Hindi

ड्यूरेबल होती है मटर माला

मटर माला में गोल-गोल बीड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये काफी ड्यूरेबल हो जाती है और इस तरह की ज्वेलरी को आप इंडियन वेस्टर्न दोनों अटायर पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग मटर माला डिजाइन

आप राउंड बीड्स की स्ट्रिंग वाली लंबी माला लें। बीच में एक चांदी का बड़ा सा ब्रोच जैसा पेंडेंट लगवा कर एक स्टाइलिश सा नेकलेस बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर मटर माला

अगर आपको गले में हैवी नेकलेस पहनने का मन करता है, तो आप इस तरह से ट्रिपल लेयर वाली मटर माला पहन सकती हैं। इससे बहुत ही ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोहो स्टाइल मटर माला

अगर आपको बोहेमियन लुक पसंद है, तो आप इस तरह से बड़े-बड़े से बीड्स वाली चोकर सेट की मटर माला भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बिग बॉल मटर माला डिजाइन

बड़े से छोटे बॉल्स में चांदी के सर्किल बनी हुई मटर माला भी आप चुन सकती हैं, जिसमें छोटी से बड़ी बॉल्स में तीन लेयर्स दी हुई है और इसमें एडजेस्टेबल पैटर्न भी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी डिजाइन मटर माला

ट्रिपल लेयर मटर माला में इस तरह से आजू-बाजू चांदी की मटर माला में बीच में रूबी के स्टोन वाली डिजाइन भी आप चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल लेयर मटर माला डिजाइन

अगर आप सोबर और एंटीक ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह की सिंगल लेयर चांदी की मटर माला चुन सकती है, जिसमें गोल और डायमंड शेप के बीड्स लगे हुए है। 

Image credits: Pinterest

1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड रिंग, हाथों को मिलेगा सोने वाला ग्लो

Beads Payal: घुंघरू पायल हुआ पुराना, नई बहू को दें ट्रेंडी बीड्स पायल

छोटे गोल्ड इयररिंग, डेली वियर में भी नहीं घिसेंगी 7 डिजाइंस

आर्टिफिशियल इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइंस, 300 में पाएं 30k वाला रुबाब