पहली बार भांजी घर आई है तो पैसे और शगुन की बजाय 2-3 हजार रुपए में आने वाली इस तरह की फ्लोरल नोज तोहफे में दें। ये 10-20 साल की लड़कियों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडजेस्टबल सोने की नोज पिन
भांजी का नकछेदन नहीं हुआ है तो आजकल बटरफ्लाई पैटर्न पर आने वाली ऐसी एडजेस्टबल नोज पिन खरीद सकती हैं। ये आजकल ट्रेंड में है। आप चाहे तो अपने लिए भी इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड शेप सिंपल नोज पिन डिजाइन
गोल्ड और नग का कॉम्बिनेशन कभी फैशन से बाहर नीं होता है। यहां राउंड शेप पर दो अलग-अलग डिजाइन है। इन्हें स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस के लिए विकल्प बनाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क नोज पिन गोल्ड
ज्यादा बजट नहीं है तो 1000-1500रु के बीच स्टोन वाली नोज पिन अच्छा विकल्प है। ये चेहरे को परफेक्ट बनाने के साथ मिनिमल लुक देती है। सुनार के इसकी ढेरों वैरायटी बजट में मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हूप गोल्ड नोज रिंग
3 हजार रुपए की रेंज में हूफ नग सोने की नोज रिंग खरीदें। आजकल यंग गर्ल्स को ये खूब पसंद आ रही है। यहां सोने के तारे में तीन अलग-अलग नग लगे हैं,जो सुंदरता बढ़ाने में कमी नहीं रखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सोने की नोजरिंग डिजाइन
हूप पैटर्न वाली मनका गोल्ड नोज रिंग कभी फैशन से आउट नहीं होती है। छोटी बच्चियों पर ये और अच्छी लगती है। आप भी भांजी के लिए ऐसा ही कुछ खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नोज रिंग गोल्ड डिजाइन
ज्यादा पैसे नहीं है तो 2000 तक के बजट में आने वाली सिंपल सिल्वर गोल्ड मिक्स नोज रिंग चुनें। वैसे तो इसे सोबर रखा गया है, आप चाहें तो मैचिंग नग पर भी यह खरीद सकती हैं।