Hindi

डेली वियर सिल्वर पायल डिजाइंस, बहन के लिए भाई की तरफ से परफेक्ट गिफ्ट

Hindi

बहन के लिए प्यारा गिफ्ट

इस तस्वीर में पायल के 4 डिजाइंस दिखाए गए हैं। जिसे आप अपनी बहन को तोहफे में दे सकते हैं। डेली वियर के लिए ये डिजाइंस परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर कट कलरफुल पायल

चांदी में आप फ्लावर कट पायल खरीद सकते हैं। फ्लावर पर कलरफुल कुंदन जड़ा हुआ है। सिल्वर बीड्स के साथ यह पायल बहुत ही एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मोर डिजाइन पायल

चेन पायल में कलरफुल मोर डिजाइन बहुत ही क्लासिक लग रहा है। डेली वियर के लिए इस पैटर्न का पायल आप 5 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक पायल डिजाइन

यह पायल सिल्वर टोन में बनी है, जिसमें बीच में लगा गुलाबी और सफेद स्टोन वर्क इसे ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देता है। घुंघरू और फ्लोरल बीड्स इसे डेली वियर के लिए परफेक्ट बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ-फ्लावर कट पायल डिजाइन

चांदी में आप इस तरह का पायल डिजाइन भी खरीद सकती हैं। लीफ कट, फ्लावर कट को जोड़ते हुए पायल का रूप दिया गया है। बीच में कलरफुल स्टोन का भी यूज किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

अगर अपनी बहन को थोड़ा सा यूनिक पायल डिजाइन देना चाहते हैं, तो फिर कड़ा पायल डिजाइन दें। किसी भी स्पेशल ओकेजन पर वो इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media

हाईनेक से लेकर स्वेटर तक में दिखेंगी रॉयल क्वीन, पहनें नेकलेस के 6 डिजाइन

10K में भारीपन+खूबसूरती, चुनें सिल्वर नेकलेस के 7 प्रीमियम डिजाइन

चांदी भी देगी ट्रेंडी Vibe, Oxidized silver में पहनें 8 क्लासी मटर माला

1K में खरीदें गोल्ड प्लेटेड रिंग, हाथों को मिलेगा सोने वाला ग्लो