चांदी की पायल और बिछिया तो हर कोई पहनता है आप फैशन में थोड़ा मॉडर्न लुक जोड़ते हुए मीनाकारी वर्क पर चुनें पगफूल डिजाइन, ये पैरों को भरा दिखाने के साथ बहुत खूबसूरत लुक देते हैं।
3-4 हजार रुपए की रेंज में चोकर स्टाइल पायल विद सिंगल चेन बिछिया मिल जाएगी। इसे पार्टी-फंक्शन से डेली वियर के लिए चुनें। न्यूली ब्राइड के पैरों में ये बहुत गॉर्जियस लुक देगी।
एंक्लेट-टू-टो रिंग वाली ये डिजाइन मोटिफ वर्क+ मीनाकारी स्टोन पर है। बीच में हार्ट शेप ट्विस्टेड चेन इसे और सुंदर बना रही है। सुनार के यहां 4-5K में ये कई वैरायटी में मिल जाएगा।
स्टर्लिंग सिल्वर पर हार्ट शेप डिजाइन और लेयरिंग पैटर्न भड़कीला लुक दे रहा है। इसे डेली तो नहीं लेकिन नई दुल्हनें वेडिंग डे और ससुराल के जरूरी फंक्शन में इसे कैरी कर सकती हैं।
सिल्वर, मल्टीकलर स्टोन संग फिलिग्री वर्क पर ऐसे पगफूल बहुत प्यारे लगते हैं। आप इन्हें डेली वियर के लिए चुन सकते हैं। ज्वेलर पर सिंगल पायल संग बिछिया सेट पर बढ़िया रेंज मिलेगी।
नई दुल्हन के पैर हरे-भरे ज्यादा अच्छे लगते हैं।आप भी सिंपल पायल से हटकर चेन पगफूल खरीदें। इसे लेयरिंग वाली डिजाइन पर रखते हुए सिंगल बिछिटा के साथ जोड़ा गया है जोकि सुंदर लग रहा है।
ग्रेनुलेटेड क्लस्टर डिजाइन वाला ये पगफूल सिंपल होकर भी स्टनिंग लुक दे रहा है। यहां ज्यादा तामझाम की बजाय छोटे-छोटे चांदी पर फूलों का काम है, जिसे आप पहनकर रानी लगेंगी।