Hindi

कम लागत में रईसों वाला स्टाइल! पहनें 6 स्टाइलिश सफेद मोती हार

Hindi

सफेद मोती के चोकर

आप वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक तक में सफेद मोती का चोकर पहन सज सकती हैं। साथ में पर्ल स्टड पहनें। आपको 200 रु में ऐसे चोकर मिल जाएंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मल्टीलेयर मोतियों के लंबे हार

इंडोवेस्टर्न ड्रेस के साथ मल्टीलेयर मोतियों के लंबे हार पहन खुद को राजसी लुक दें। ऐसे हार में आपको दूसरा नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं। हजार रु के अंदर हार इयररिंग्स सेट खरीदें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मोतियों का फैंसी हार

आप सफेद मोती में सिर्फ सिंपल नहीं बल्कि सोबर लुक वाले हार कम कीमत में चुन सकती हैं। 500 रु के अंदर ऐसे हार मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मोतियों के गोल्ड प्लेटेड हार

आप मोतियों के गोल्ड प्लेटेड हार पहन सोनम कपूर सी बिंदास दिखें। हार में गोल्ड प्लेटेड मैटल के साथ मीनाकारी वर्क भी किया गया है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

2 लेयर पर्ल चोकर

2 लेयर पर्ल चोकर बेहद सिंपल है लेकिन तमन्ना भाटिया की पिंक साड़ी में कमाल लग रहा है। आप भी कम कीमत में शाही लुक एक्सप्लोर करें।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की और पर्ल चोकर

पोल्की के साथ सफेद मोतियों का कॉम्बिनेशन देखने लायक है। आप ऐसे हार चुन सिंपल साड़ी को शाही दिखा सकती हैं।

Image credits: instagram

दिल की बात कहें दिलवाले अंदाज में, 1 ग्राम गोल्ड के हार्ट पेंडेंट से करें प्रपोज

Nose Pin से करें भांजी का स्वागत, 3K में खरीदें न्यू डिजाइन

Gold Mangtikka: 5-10 ग्राम सोने के मांग टीका की न्यू डिजाइन

डेली वियर सिल्वर पायल डिजाइंस, बहन के लिए भाई की तरफ से परफेक्ट गिफ्ट