Hindi

नातिन की छठी में नाना दें 6 सिल्वर के मजबूत तोहफे, जीवनभर रखेगी याद

Hindi

अल्फाबेट कस्टमाइज ब्रेसलेट

आप चाहे तो नातिन के नाम के साथ उसे चांदी का ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं, जो वो बड़े होने पर लंबे समय तक पहन सके।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर की मिल्क वॉटर बॉटल

करीब 2 से 3 साल तक बच्चों को बॉटल से दूध और पानी पीने  की आदत होती है। सिल्वर शरीर के लिए फायदेमंद होता है। तो छठी में नातिन को ये मजबूत तोहफा जरूर दें।

Image credits: instagram
Hindi

बेबी बेल टॉय

नातिन के लिए नाना ऐसा मजबूत खिलौना खरीदकर दें कि बड़े होने पर उसे नाज महसूस हो। आप बेबी बेल टॉय खरीद सकते हैं जो कि आसानी से 5 से 10 हजार के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

नातिन के लिए सिल्वर सेट

आप नातिन के लिए चांदी के गिफ्ट सेट को कस्टमाइज करा सकते हैं जिसमें चांदी का कंघा, चांदी का ब्रेसलेट, खिलौना आदि होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

चांदी का चम्मच कटोरी

चांदी का चम्मच कटोरी भी नातिन की छठी में गिफ्ट किया जा सकता है। ये देखने में काफी फैंसी लगते हैं और मजबूती भी खूब होती है।

Image credits: instagram
Hindi

चांदी की थाली

चांदी की थाली में फूलों की डिजाइन वाला सेट अपनी नातिन के लिए खरीद लें। इसमें वो बड़ी होकर अपने फेवरेट फूड खाएगी और नाना जी को याद करेगी।

Image credits: instagram

कम दाम में लोहे सी मजबूती, चुनें मेंस सिल्वर रिंग की फैंसी डिजाइन

1K में होगी चांदी! बेबी गर्ल को दिलाएं सिल्वर बैंगल

Gold Ring का गया जमाना, रीगल लुक के लिए चुनें अफगानी रिंग

मजबूती संग स्टाइल दोगुनी ! चुनें चांदी कड़ा पायल डिजाइन