Hindi

कम दाम में लोहे सी मजबूती, चुनें मेंस सिल्वर रिंग की फैंसी डिजाइन

Hindi

ऑक्सिडाइज्ड रिंग

ये ऑक्सिडाइज़्ड या विंटेज लुक वाली अंगूठी है। इसमें एक बड़ा, चौकोर काला पत्थर लगा है। अंगूठी के साइड का डिजाइन ट्रेडिशनल है, जिसमें धातु का काम जालीदार और बिंदीदार पैटर्न है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप रिंग

ये बहुत ही यूनिक और क्रिएटीव रिंग है। ये डिजाइन दो हाथों की तरह बना है जो एक-दूसरे को छूकर दिल का आकार बना रहे हैं। पार्टनर को देने के लिए ये बेस्ट गिफ्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज रिंग

आप अपने पार्टनर के लिए इस तरह कस्टमाइज रिंग भी गिफ्ट के लिए ले सकती हैं। आप इस तरह पार्टनर का नाम या फिर अपने औऱ पार्टनर के नाम का पहला शब्द रिंग में लिखवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंड स्टाइल रिंग

राउंड शेप बैंड स्टाइल रिंग की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर और सोबर है। इसमें बीच में स्टोन है, आप चाहें, तो हीरा भी लगवा सकते हैं, ये आपके बजट के ऊपर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंड स्टाइल रिंग

ये एक चौड़ा, बैंड स्टाइल अंगूठी है जिसमें सामने का पूरा ऊपरी हिस्सा छोटे क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन से जड़ा हुआ है। जो इसे मॉडर्न और ग्लैमरस लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉडर्न बैंड स्टाइल रिंग

ये एक मॉडर्न बैंड स्टाइल रिंग है। बीच का हिस्सा चिकना और चमकीला है, जबकि उसके दोनों किनारों पर बारीक स्टोन जड़ी हुई हैं। यह डिजाइन डेलीवियर के लिए अच्छा है।

Image credits: Pinterest

1K में होगी चांदी! बेबी गर्ल को दिलाएं सिल्वर बैंगल

Gold Ring का गया जमाना, रीगल लुक के लिए चुनें अफगानी रिंग

मजबूती संग स्टाइल दोगुनी ! चुनें चांदी कड़ा पायल डिजाइन

फैशन में दिखेंगी 1 नंबर, 500 के अंदर खरीदें Bhumi Pednekkar से 7 नेकलेस