कम दाम में लोहे सी मजबूती, चुनें मेंस सिल्वर रिंग की फैंसी डिजाइन
jewellery Nov 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड रिंग
ये ऑक्सिडाइज़्ड या विंटेज लुक वाली अंगूठी है। इसमें एक बड़ा, चौकोर काला पत्थर लगा है। अंगूठी के साइड का डिजाइन ट्रेडिशनल है, जिसमें धातु का काम जालीदार और बिंदीदार पैटर्न है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप रिंग
ये बहुत ही यूनिक और क्रिएटीव रिंग है। ये डिजाइन दो हाथों की तरह बना है जो एक-दूसरे को छूकर दिल का आकार बना रहे हैं। पार्टनर को देने के लिए ये बेस्ट गिफ्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज रिंग
आप अपने पार्टनर के लिए इस तरह कस्टमाइज रिंग भी गिफ्ट के लिए ले सकती हैं। आप इस तरह पार्टनर का नाम या फिर अपने औऱ पार्टनर के नाम का पहला शब्द रिंग में लिखवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैंड स्टाइल रिंग
राउंड शेप बैंड स्टाइल रिंग की ये डिजाइन भी बहुत सुंदर और सोबर है। इसमें बीच में स्टोन है, आप चाहें, तो हीरा भी लगवा सकते हैं, ये आपके बजट के ऊपर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैंड स्टाइल रिंग
ये एक चौड़ा, बैंड स्टाइल अंगूठी है जिसमें सामने का पूरा ऊपरी हिस्सा छोटे क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन से जड़ा हुआ है। जो इसे मॉडर्न और ग्लैमरस लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉडर्न बैंड स्टाइल रिंग
ये एक मॉडर्न बैंड स्टाइल रिंग है। बीच का हिस्सा चिकना और चमकीला है, जबकि उसके दोनों किनारों पर बारीक स्टोन जड़ी हुई हैं। यह डिजाइन डेलीवियर के लिए अच्छा है।