1K में होगी चांदी! बेबी गर्ल को दिलाएं सिल्वर बैंगल
jewellery Nov 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
6 बजट-फ्रेंडली सिल्वर बैंगल डिजाइंस
यहां हम आपके लिए लाए हैं बेबी गर्ल के लिए 6 बेस्ट बजट-फ्रेंडली सिल्वर बैंगल डिजाइंस, जिन्हें आप ऑनलाइन या लोकल मार्केट से आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लासिक स्मूथ सिल्वर बैंगल
यह सबसे बेसिक और सबसे सेफ डिजाइन माना जाता है। इसमें बीच में स्टार या स्टोन के साथ पूरे प्लेन पैटर्न मिल जाते हैं। एडजस्टेबल पैटर्न वाले ये बैंगल ₹700–₹900 में से सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अडजस्टेबल सिल्वर ओपन बैंगल
बेबी के हाथों का साइज जल्दी बदलता है, इसलिए अडजस्टेबल बैंगल बेहद प्रैक्टिकल है। ओपन डिजाइन को थोड़ा बड़ा–छोटा किया जा सकता है। ये रोज पहनने में आसान रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्यूट इमोजी कट-वर्क सिल्वर बैंगल
छोटे-छोटे इमोजी पैटर्न वाली डिजाइन हमेशा से बेबी गर्ल के लिए फेवरेट रही है। बहुत हल्की, क्यूट और फेमिनिन लुक वाले ये 1K के बजट से सिल्वर बैंगल गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: myntra
Hindi
ईविल आई सिल्वर बैंगल
बेबी की रैश-फ्री स्किन के लिए स्मूथ फिनिश वाले ये ईविल आई सिल्वर बैंगल भी बेस्ट हैं। ये आपको ₹750–₹950 की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। इसे जरूर एकबार ट्राय करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बीड्स सिल्वर बैंगल
बेबी गर्ल पर इस तरह के ब्लैक बीड्स सिल्वर बैंगल बेहद एलिगेंट लगते हैं। हल्के ट्विस्टेड लुक के साथ ये बहुत शाइनी फिनिश देते है। बर्थडे या naming ceremony के लिए बेस्ट गिफ्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेल-चर्म वाली क्यूट बैंगल
छोटे-छोटे बेल/घुंघरू वाली चांदी की बैंगल न सिर्फ सुंदर लगती है बल्कि उनकी टिंकलिंग आवाज बेबी को खुश भी करती है। ये आपको लगभग ₹900–₹1,000 में मिल जाएंगे।