Hindi

पहनें राउंड टॉप्स के 7 फैंसी पीस, कान दिखेंगे गॉर्जियस और बढ़ेगी शान

Hindi

स्टोन वाली टॉप्स

स्टोन वाली ये टॉप्स की डिजाइन इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट के लिए परफेक्ट है। ये फ्यूजन लुक देने वाली टॉप्स वेडिंग वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी राउंड टॉप्स

हटके लेकिन खूबसूरत डिजाइन चाहते हैं, राउंड टॉप्स में आप ऐसी मीनाकारी और छोटी-छोटी मिनीमल फूल वाली डिजाइन ले सकती हैं। ये कानों को सुंदर बनाएगी और पूरे लुक को चेंज कर देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन पैटर्न टॉप्स

साउथ इंडियन जूलरी से इंस्पायर्ड ये राउंड पैटर्न टॉप्स छोटी-छोटी कॉइन और स्टोन से बनी है, जो कि कानों पर काफी सुंदर और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन राउंड टॉप्स

कुछ सुंदर, यूनिक और सोबर सा इयररिंग चाहिए तो ये मोर डिजाइन  वाली गोल टॉप्स भी बहुत सुंदर है। इसमें छोटी सी मोर और स्टोन का खूबसूरत काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंगाली पासा स्टाइल राउंड टॉप्स

बंगाली डिजाइन से इंस्पायर्ड इसे पासा कहा जाता है, जिसे आप राउंड टॉप्स भी कह सकते हैं। ये कानों को यूनिक और स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक पॉलिश राउंड टॉप्स

एंटीक पॉलिश में राउंड टॉप्स की ये सुंदर डिजाइन साड़ी और लहंगे के साथ कानों पर खूब जचेगी और स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल ढाल पैटर्न टॉप्स

इस तरह के राउंड टॉप्स ट्रेडिशन ढाल डिजाइन से इंस्पायर्ड है, जो छत्तीसगढ़ी महिलाएं कानों में पहनती हैं। ये आप अपने फेस के हिसाब से साइज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पैरों में नहीं दिखेगा काला, चुनें ऑक्सिडाइज बिछिया के 7 फैंसी डिजाइन

Pendant Gold Designs: 3 ग्राम गोल्ड में बनवाएं मंगलसूत्र पेंडेंट

925 Vs 950 चांदी, कौन-सी सिल्वर जूलरी बनवाने के लिए बेस्ट?

नातिन की छठी में नाना दें 6 सिल्वर के मजबूत तोहफे, जीवनभर रखेगी याद