पहनें राउंड टॉप्स के 7 फैंसी पीस, कान दिखेंगे गॉर्जियस और बढ़ेगी शान
jewellery Nov 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest and gemini
Hindi
स्टोन वाली टॉप्स
स्टोन वाली ये टॉप्स की डिजाइन इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट के लिए परफेक्ट है। ये फ्यूजन लुक देने वाली टॉप्स वेडिंग वियर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी राउंड टॉप्स
हटके लेकिन खूबसूरत डिजाइन चाहते हैं, राउंड टॉप्स में आप ऐसी मीनाकारी और छोटी-छोटी मिनीमल फूल वाली डिजाइन ले सकती हैं। ये कानों को सुंदर बनाएगी और पूरे लुक को चेंज कर देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन पैटर्न टॉप्स
साउथ इंडियन जूलरी से इंस्पायर्ड ये राउंड पैटर्न टॉप्स छोटी-छोटी कॉइन और स्टोन से बनी है, जो कि कानों पर काफी सुंदर और स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन राउंड टॉप्स
कुछ सुंदर, यूनिक और सोबर सा इयररिंग चाहिए तो ये मोर डिजाइन वाली गोल टॉप्स भी बहुत सुंदर है। इसमें छोटी सी मोर और स्टोन का खूबसूरत काम है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंगाली पासा स्टाइल राउंड टॉप्स
बंगाली डिजाइन से इंस्पायर्ड इसे पासा कहा जाता है, जिसे आप राउंड टॉप्स भी कह सकते हैं। ये कानों को यूनिक और स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंटीक पॉलिश राउंड टॉप्स
एंटीक पॉलिश में राउंड टॉप्स की ये सुंदर डिजाइन साड़ी और लहंगे के साथ कानों पर खूब जचेगी और स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल ढाल पैटर्न टॉप्स
इस तरह के राउंड टॉप्स ट्रेडिशन ढाल डिजाइन से इंस्पायर्ड है, जो छत्तीसगढ़ी महिलाएं कानों में पहनती हैं। ये आप अपने फेस के हिसाब से साइज ले सकती हैं।