Hindi

सालों पहनने पर भी नहीं पड़ेगा काला, चुनें ऑक्सीडाइज पायल के 7 डिजाइन

Hindi

लूज कड़ा स्टाइल पायल

मिनिमल स्टाइल में इस तरह लूज कड़ा पायल आजकल नया आया है, इस तरह के पायल की डिजाइन और वर्क काफी बारीक और क्लासी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क ऑक्सीडाइज पायल

पांव की चमक बढ़ानी है, ये ऑक्सीडाइज पैटर्न में ये स्टोन वाली पायल की डिजाइन बहुत सुंदर और शानदार है। ये पांव को शाइन ही नहीं सुंदर भी बना देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज गुच्छा पायल

गुच्छा पायल की ये शानदार डिजाइन नई दुल्हनों के लिए बेस्ट है, छम-छम की आवाज तो नहीं करेगी, लेकिन पांव में पहनने के बाद बहुत सुंदर और भरा-भरा लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन ऑक्सीडाइज पायल

फ्लावर पैटर्न में पायल की ये डिजाइन लड़कियों और नई दुल्हन के पांव पर बहुत स्टाइलिश लगेगी। इस तरह की डिजाइन पांव को यूनिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज मिरर पायल

ऑक्सीडाइज पायल में ये मिरर डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे पायल पांव की शाइन और सुंदरता को बढ़ाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा स्टाइल ऑक्सीडाइज पायल

कड़ा पायल आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आपको प्योर स्लिवर पैटर्न नहीं लेना है, तो इस तरह ऑक्सीडाइज स्टाइल में सुंदर पायल ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन, घुंघरू एंन चेन स्टाइल पायल

ऑक्सीडाइज पैटर्न में ये चेन, घुंघरू और स्टोन वाली पायल की सुंदर डिजाइन, रेगुलर या फिर ऑफिस वियर के लिए फैंसी और स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest

चांदी+सोने की 6 ब्रेसलेट रिंग डिजाइंस, पोती के जन्म पर दादी पहनाएं

पहनें राउंड टॉप्स के 7 फैंसी पीस, कान दिखेंगे गॉर्जियस और बढ़ेगी शान

पैरों में नहीं दिखेगा काला, चुनें ऑक्सिडाइज बिछिया के 7 फैंसी डिजाइन

Pendant Gold Designs: 3 ग्राम गोल्ड में बनवाएं मंगलसूत्र पेंडेंट