Hindi

फलदान-गोद भराई में बहूरानी होगी खुश, चढ़ाएं 4 GM वाले भारी मांग टीका

Hindi

कुंदन मांगटीका

आजकल कल की मॉडर्न और ट्रेंडी स्टाइल में मांगटीका लेना है, तो चार ग्राम के वजन में इस तरह की कुंदन जड़ाऊ वाली मांगटीका ले सकते हैं। ये कम वजन में बनने वाली ट्रेंडी डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहाड़ी मांगटीका

पहाड़ी पैटर्न में अगर आपको गड़वाली या कुमाऊनी डिजाइन में जूलरी पसंद है, तो आप इस तरह चांदबाली पैटर्न में मांगटीका ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न गोल्ड मांग टीका

आजकल के मॉडर्न डिजाइन में मांग टीका चाहिए तो गोदभराई और शगुन फलदान के लिए इस तरह की गोल्ड डिजाइन भी पसंद की जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

टेंपल स्टाइल मांग टीका

एवरग्रीन मांगटीका डिजाइन चाहिए तो आप ऐसी टेंपल स्टाइल में ले सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और यूनिक लगेगी और सालों-साल ट्रेंड में रहने वाली डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

बिहारी मांगटीका

कम वजन में ट्रेडिशनल मांग टीका चाहिए तो आप इस तरह बिहारी पैटर्न में मांगटीका ले सकते हैं। ये 3-4 ग्राम के वजन में बन जाता है, चाहें तो आप पट्टी को आर्टिफिशियल भी ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जड़ाऊ मांगटीका

जड़ाऊ मांगटीका की ये डिजाइन सालों से ट्रेंड में है, इस तरह की डिजाइन हर साल ट्रेंड में रहती है। ऐसे में आप 3-4 ग्राम के वजन में जड़ाऊ मांगटीका ले सकते हैं।

Image credits: Instagram

1GM से कम में लें 5 नोज पिन डिजाइन, करें बजट में महंगी फैशन

रानी जैसे लगेंगी हसीन, ट्राई करें 'मर्दानी-3' एक्ट्रेस सी 7 इयररिंग्स

पैसा कम पर प्योरिटी ज्यादा, 1K में खरीदें 5 सिल्वर मंगलसूत्र डिजाइंस

18+ गर्ल्स चुनें 3 ग्राम गोल्ड स्लीक ब्रेसलेट, आ गए Gen-Z Designs