रानी जैसे लगेंगी हसीन, ट्राई करें 'मर्दानी-3' एक्ट्रेस सी 7 इयररिंग्स
jewellery Jan 15 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
कुंदन एंड पर्ल इयररिंग्स
हैवी इयररिंग्स बैकलेस ब्लाउज पर बहुत ही शानदार लगता है। आप रानी मुखर्जी की तरह कुंदन और पर्ल से सजे हैवी हार्टशेप हैंगिंग इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 300 में सेम डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
कलरफुल स्टोन स्टड इयररिंग्स
रानी ने बनारसी साड़ी के साथ गोल्ड प्लेटेड चोकर पहना है। इसके साथ ही फ्लावर कट में बने कलरफुल स्टोन इयररिंग्स जोड़ा है। स्टड के साथ नीचे कुंदन लटकन इसकी चमक और बढ़ा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर झुमका
खादी की साड़ी या फिर सूट के साथ आप सिल्वर झुमका ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का झुमका आपको सिल्वर में 2000 हजार में मिल जाएंगे। वहीं जर्मन सिल्वर में 200 रुपए में।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड जालीदार स्टड
अगर बड़ा स्टड आपको पहनना पसंद है, तो रानी के इस इयररिंग्स को देख सकती हैं। बड़े साइज का यह स्टड एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बीड्स हैंगिग इयररिंग्स
गले में बीड्स से बने टेंपल नेकलेस के साथ रानी मुखर्जी ने सेम पैटर्न में इयररिंग्स पहन रखी है। बीड्स से जुड़े हैंगिग इयररिंग्स के साथ स्टड जोड़ा गया है, जो गॉर्जियस लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
झुमका विद इयर कफ
अगर आपके पास धन की कोई कमी नहीं हैं, तो रानी की तरह झुमका विद इयर कफ जरूर ज्वेलरी बॉक्स में रखें। ये किसी भी ओकेजन पर आपको रॉयल लुक से नवाज सकती है।