Hindi

मोतियों की सुंदरता से सजाएं गला! चुनें 6 फैंसी लुक वाले मोती चोकर

Hindi

मिनिमल चोकर लुक

आप कम दाम में रीगल लुक चाहती हैं, तो आसानी से पर्ल चोकर पहन खास दिख सकती हैं। ऐसे चोकर आसानी से 300 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क पर्ल चोकर

कुंदन के साथ मोतियों का काम बेहद एलिगेंट लगता है। आपको ऐसे चोकर आइवरी साड़ी के साथ ट्राय करने चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड पर्ल चोकर

पर्ल चोकर में भी सोने सी चमक वाला डिजाइन आपको मिल जाएगा। ऐसे पर्ल चोकर एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेस में पहने जा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर पर्ल चोकर

मल्टीकलर पर्ल चोकर को गले में पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। इन चोकर की खासियत होती है कि इन्हें विभिन्न रंगों के आउटफिट्स संग पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रीगल लुक चोकर

मोतियो की लड़ी से बने मीनाकारी चोकर गले में बेहद खास दिखते हैं। ऐसे चोकर अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पर्ल चोकर डिजाइन

आप हैवी पर्ल चोकर भी खरीद सकती हैं जिसमें बड़े के साथ छोटे मोतियों का इस्तेमाल किया गया हो। ऐसे चोकर वेसटर्न ड्रेस में अच्छे लगते हैं। 

Image credits: Getty

फैशन और कंफर्ट का परफेक्ट मेल: 8 स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइन

925 Sterling Silver: डेली वियर के लिए 6 बेस्ट हूप इयररिंग्स, 925 सिल्वर प्राइस

मिनिमल गोल्ड स्टड डिजाइंस, बेबी गर्ल के लिए बेस्ट डेली वियर 1st गिफ्ट

पैरों की नजाकत सिंगल पीस में, वन चेन सिल्वर एंकलेट डिजाइन्स