Hindi

मिनिमल गोल्ड स्टड डिजाइंस, बेबी गर्ल के लिए बेस्ट डेली वियर 1st गिफ्ट

Hindi

मिनिमल गोल्ड स्टड इयररिंग

बेबी गर्ल के लिए बेस्ट डेली वियर गिफ्ट चाहती हैं जो सेफ, हल्का और सालों तक काम आए, तो 1 ग्राम के मिनिमल गोल्ड स्टड इयररिंग्स सबसे बेस्ट चॉइस हैं। देखें सेफ और टाइमलेस डिजाइंस।

Image credits: facebook
Hindi

स्टोन वर्क लीफ डॉट गोल्ड स्टड

स्टोन वर्क लीफ डॉट गोल्ड स्टड डिजाइन बेबी के कानों पर बिल्कुल हल्का लगता है और रोज पहनने में कोई दिक्कत नहीं देता है। ये 100% डेली वियर फ्रेंडली रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मून शेप स्टोन ड्रॉप गोल्ड स्टड

इस तरह के मून शेप स्टोन ड्रॉप गोल्ड स्टड लॉन्ग-टर्म गिफ्ट माने जाते हैं। डिजाइन इतना प्यारा होता है कि बच्ची बड़ी होने पर भी इन्हें पहन सकती है। ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते।

Image credits: Gemini AI
Hindi

एनिमल शेप मिनिमल गोल्ड स्टड

एनिमल शेप गोल्ड स्टड आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इनका सिंपल और फ्लैट स्ट्रक्चर बेबी के लिए पूरी तरह सेफ रहता है। इसमें कैट, काऊ, डॉग और बीयर जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनी बटरफ्लाई गोल्ड स्टड

छोटे बटरफ्लाई की शेप में बने गोल्ड स्टड बेबी लुक को और क्यूट बना देते हैं। यह डिजाइन हर उम्र में अच्छा लगता है। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों डिजाइन का कॉम्बो है। 

Image credits: facebook
Hindi

पर्ल स्टोन गोल्ड स्टड

इस तरह के पर्ल स्टोन गोल्ड स्टड हमेशा स्टनिंग लगते हैं। आप आंख बंद करके ये पर्ल एंम्बेड वाला डिजाइन ले सकती हैं। ये बेबी गर्ल के कान से आसानी से निकलते भी नहीं हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनी हार्ट शेप गोल्ड स्टड

हार्ट शेप स्टड बेबी गर्ल के लिए बेहद क्यूट और लवली लगते हैं। फ्लैट डिजाइन होने से यह कान में चुभता भी नहीं है। बेबी गर्ल की गिफ्टिंग के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: instagram

पैरों की नजाकत सिंगल पीस में, वन चेन सिल्वर एंकलेट डिजाइन्स

सिल्वर चेन ब्रेसलेट डिजाइन, पतली कलाई के लिए बेस्ट ऑप्शन

Pahadi Mangalsutra: पहाड़ों की मल्लिका सी लगेंगी सुंदर, चुनें 5 डिजाइन

मकर संक्रांति में दिखाएं मराठी लावण्यवती अंदाज, सज जाएं 6 ज्वेलरी से