चांदी की पायल पहनकर थक चुक हैं तो क्यों न थोड़ा फैशन अपडेट किया जाए। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंगल पीस एंकलेट डिजाइन्स, जो एलिगेटं स्टाइल देने के साथ 1500रु तक आ जाएंगी।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
चेन एंकलेट
डबल रैप राउंड चेन एंकलेट कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए अच्छा है। ये सोबर बट मिनिमल है। विदआउट चार्म-स्टाइल के भी यह स्टाइलिश लगती है। आप 1000-1500रु में आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
चार्म स्टार एंकलेट डिजाइन्स
पतली सी चांदी चेन विद चार्म स्टार एंकलेट फंकी और कैजुअल आउटफिट के साथ पहनी जा सकती है। ये एडजस्टेबल पैटर्न पर है, यानी इसमें साइज फिट का प्रॉब्लम नहीं होगा।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
हैंगिग स्टोन एंकलेट सिल्वर
सिल्वर+रोज गोल्ड कॉम्बो पर आने वाली ये एंकलेट आजकल ट्रेंड में हैं। आप चांदी से हटकर स्टाइलिश, सोबर, सिंपल और फैशनेबल लुक देती है। ऑनलाइन स्टोर्स पर ये 600-1000रु तक मिल जाएगी।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
स्नैक चेन एंकलेट डिजाइन
रोज गोल्ड विद चांदी की चमक पर ये एंकलेट डिजाइन वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट रहेगी। मॉडर्न टच और एलीगेंट चार्म इसे स्पेशल बना रहा है। आप इसे 500-800रु तक खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
डबल लेयर एंकलेट
हार्ट शेप विद डबल लेयर एंकलेट डिजाइन्स एलीगेंट स्टाइल का परफेक्ट एग्जांपल है। ये यूथफुल टच देने के साथ ब्यूटीफुल लगती है। मैरिड वुमन के लिए परफेक्ट चाहिए।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
इनफिनिटी एंकलेट
925 सिल्वर चेन पर इनफिनिटी एंकलेट डिजाइन्स लॉबस्टर लॉक संग आती है। इसमें फिटिंग की टेंशन भी नहीं है, आप भी मिनिमिलिस्टक स्टाइल पसंद करती हैं तो इसे चुनें।