Hindi

10K में 5 गॉर्जियस जूलरी गिफ्ट, संक्रांति पर बहू-बेटी कहेगी OMG & WOW

Hindi

सिल्वर पर्ल नेकलेस सेट

₹4,000-₹5,000 में मिलने वाला पर्ल सिल्वर सेट एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ चलता है। नई बहू के लिए यह एक क्लासी और टाइमलेस गिफ्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

मिनिमल गोल्ड प्लेटेड चेन

लाइटवेट गोल्ड-प्लेटेड चेन रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है। इसे बहू और बेटी दोनों को संक्रांति पर दे सकते हैं। चाहे तो बेटी अपने कॉलेज, ऑफिस या फेस्टिव सभी मौकों पर पहन सकती है।

Image credits: gemini
Hindi

कुंदन स्टड इयररिंग्स

₹3,000-₹4,000 में कुंदन स्टड्स शानदार फेस्टिव लुक देते हैं। भारी नहीं होते लेकिन ट्रेडिशनल सूट और लहंगे के साथ बहुत रॉयल लगते हैं। इसे बहू और बेटी दोनों को दे सकते हैं। 

Image credits: gemini
Hindi

सिल्वर कड़ा या ब्रेसलेट

सिल्वर कड़ा या डिजाइनर ब्रेसलेट मॉडर्न बेटियों के लिए बेस्ट है। यह वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों लुक्स को कंप्लीट करता है।

Image credits: gemini
Hindi

गोल्ड-प्लेटेड मंगलसूत्र या पेंडेंट

नई बहू के लिए गोल्ड-प्लेटेड मंगलसूत्र या एलिगेंट पेंडेंट एक इमोशनल और खूबसूरत गिफ्ट होता है। इसे आप पहली संक्रांति पर दे सकते हैं।

Image credits: gemini

पाइप सिल्वर बिछिया, मजबूती भी देंगे और एंकलेट के पैसे भी बचाएंगे

Solitaire Earrings: एक नग हजारों स्टाइल, गोल्ड सॉलिटेयर इयररिंग डिजाइन

22kt Mangalsutra: सिंपल बट सिम्बोलिक, ऑफिस वियर हिडन मंगलसूत्र

लाखों के नेकलेस की चमक 1k के अंदर, चुनें 6 अमेरिकन डायमंड टेनिस चोकर