Hindi

22kt Mangalsutra: सिंपल बट सिम्बोलिक, ऑफिस वियर हिडन मंगलसूत्र

Hindi

सिंगल स्टोन राउंड मंगलसूत्र

एवरग्रीन एलिगेंस के लिे सिंगल स्टोन पर हिडेन चेन मंगलसूत्र परफेक्ट है। पतली गोल्ड चेन में मोती के साथ बीच में बड़ा सा डायमंड लगा है। आप 14kt डायमंड पर इसे आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इनफिनिटी नॉट मंगलसूत्र

अटूट प्रेम का प्रतीक इनफिनिटी नॉट मंगलसूत्र सिंपल होकर भी सेसी लगता है। आप इसे ऑफिस, रोजाना और यहां तक शादी-ब्याह के लिए चुन सकती हैं। आजकल ऐसी डिजाइन्स काफी ट्रेंड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वर्टिकल हार्ट शेप मंगलसूत्र

यूनिक और मॉडर्न अंदाज के लिए हार्ट शेप मोती मंगलसूत्र बेस्ट ऑप्शन है। इसमें मोतियों का काम है, साथ में छोटा सा दिल लॉकेट प्यार लग रहा है। ये गोल्ड और टर्निश फिनिश में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टारबर्स्ट मंगलसूत्र डिजाइन

मॉडर्न बार डिजाइन और काले मोतियों का कॉम्बिनेशन वर्किंग लेडीज के लिए परफेक्ट है। अगर आप बेसिक मंगलसूत्र से ॉबोर हो चुकी हैं तो इसे चुनें। 14 से 22 कैरेट में इसे बनवाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

डुअल लीफ मंगलसूत्र

स्टाइलिश नेकलेस की तरह लगने वाला ये मंगलसूत्र डुअल लीफ जिरकॉन से जुड़े हुआ है। जो मॉडर्न मंगसूत्र के साथ पेंडेंट की कमी पूरा कर रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टू टोन मंगलसूत्र डिजाइन

3 ग्राम की पतली सोने की चेन में फॉरवेर हैंड टू टेन लॉकेट लगा है। इसकी खासियत है कि इसमें दो से तीन मीतियों का यूज हुआ है जो इसे और भी स्टाइलिश और हिडेन लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सॉलिटायर हार्ट मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है तो 9Kt गोल्ड डायमंड पर ऐसा सॉलिटायर हार्ट मंगलसूत्र खरीदें। आजकल ये डिजाइन्स महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है और ये एथनिक-वेस्टर्न सभी के साथ मैच कर जाती है।

Image credits: instagram

लाखों के नेकलेस की चमक 1k के अंदर, चुनें 6 अमेरिकन डायमंड टेनिस चोकर

हाथों की रौनक बढ़ा देंगी ये डिजाइनर चूड़ियां, देखें 6 यूनिक डिजाइन

मोर डिजाइन सिल्वर रिंग की 6 शानदार डिजाइन, कम बजट में शाही अंदाज

AD Mangalsutra Designs: सुहाग की चमक बढ़ेगी 100 गुणा, चुनें एडी से सजे 7 मंगलसूत्र