यंग सुहागन के बीच एडी मंगलसूत्र का क्रेज बढ़ रहा है। इसके पीछे दाम कम और इसे बदल-बदल कर अलग-अलग मौके पर पहन सकती हैं। एक ही तरह की मंगलसूत्र पहनने की बाध्यता नहीं होती है।
Image credits: Celebrity Mangalsutra/instagram
Hindi
एडी पेंडेंट विद डिफरेंट शेप
ब्लैक डबल लेयर मंगलसूत्र के साथ एडी पेंडेंट कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगते हैं। यहां पर 3 तरह के AD पेंडेंट हैं, जिसकी ब्यूटी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। आप इनमें से कोई चुन सकती हैं।
Image credits: Celebrity Mangalsutra/instagram
Hindi
राउंड शेप एडी पेंडेंट
गोल्डन चेन और ब्लैक बीड्स से सजा यह मंगलसूत्र भी बहुत खूबसूरत है। डायमंड राउंड शेप या फिर एडी में इस पेंडेंट को मंगलसूत्र के साथ जोड़ क स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: Celebrity Mangalsutra/instagram
Hindi
ओवल शेप पेंडेंट विद चेन
थोड़े से ब्लैक बीड्स और गोल्ड बीड्स से सजा ओवल शेप पेंडेंट इस मंगलसूत्र को मॉडर्न लुक देता है।नई-नवेली यंग दुल्हन पर यह मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत और परफेक्ट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ पेंडेंट मंगलसूत्र
इस मंगलसूत्र में ब्लैक बीड्स के साथ डेलिकेट गोल्ड चेन और डायमंड-लुक पेंडेंट का सुंदर कॉम्बिनेशन है।