Black Anklets: झनकार में नया अंदाज, ब्लैक स्टोन सिल्वर एंकलेट
jewellery Jan 12 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
ब्लैक मोती एंकलेट
आजकल चांदी से ज्यादा काली मोती वाली एंकलेट ट्रेंड में है। यहां बीच में नजरिया पेंडेंट लगा है, लेकिन आप चाहे तो इसे स्टार या चंकी पेडेंट पर भी चुनस सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल मोती एंकलेट
क्लैस्प लॉक वाली ये सिंगल मोती सेट और सिंगल दोनों पैटर्न पर मिल जाएगी। आजकल मिनिमिलस्टिक डिजाइन वाली ऐसी एंकलेट यंग गर्ल्स की पसंदीदा बनी हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्राइब एंकलेट डिजाइन
बेसिक अलग कुछ एंडवास चाहिए तो सिल्वर ट्राइब एंकलेट चुनें। काले धागे में चांदी के मनकों को नक्काशी कर जोड़ा गया है। ये पहनने में आरामदायक और मजबूती में कमाल है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड-ब्लैक स्टोन एंकलेट
1000रु की रेंज में गोल्ड फिनिश स्टोन एंकलेट खरीदी जा सकती है। ऐसे डिजाइन दक्षिण भारत में ज्यादा लोकप्रिय है। आप भी कुछ यूनिक और अलग खरीदना चाह रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
एडजस्टेबल एंकलेट
छोटे-छोटे चांदी के मनकों वाली ये एडजस्टेबल सिल्वर एंकलेट पहन आप रानी के तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली है। धागों की बजाय आप इसे लॉबस्टर लॉक पर चुनें जो बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक थ्रेड एंकलेट
ज्यादा बजट नहीं है तो 200-400रु की रेंज में ब्लैक थ्रेड एंकलेट को चुन सकती हैं। ये स्टाइल और फैशन के साथ चंकी लुक देती है। आप इसे रोजाना या आउटिंग पर ही पहनें.
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी स्टड एंकलेट
काला धागा, स्क्वायर कट सिल्वर मीनाकारी मनकों वाली ये एंकलेट फैशनेबल और कंफर्ट लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप इसे स्टाइल कर रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।