Hindi

Black Anklets: झनकार में नया अंदाज, ब्लैक स्टोन सिल्वर एंकलेट

Hindi

ब्लैक मोती एंकलेट

आजकल चांदी से ज्यादा काली मोती वाली एंकलेट ट्रेंड में है। यहां बीच में नजरिया पेंडेंट लगा है, लेकिन आप चाहे तो इसे स्टार या चंकी पेडेंट पर भी चुनस सकती हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल मोती एंकलेट

क्लैस्प लॉक वाली ये सिंगल मोती सेट और सिंगल दोनों पैटर्न पर मिल जाएगी। आजकल मिनिमिलस्टिक डिजाइन वाली ऐसी एंकलेट यंग गर्ल्स की पसंदीदा बनी हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्राइब एंकलेट डिजाइन

बेसिक अलग कुछ एंडवास चाहिए तो सिल्वर ट्राइब एंकलेट चुनें। काले धागे में चांदी के मनकों को नक्काशी कर जोड़ा गया है। ये पहनने में आरामदायक और मजबूती में कमाल है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-ब्लैक स्टोन एंकलेट

1000रु की रेंज में गोल्ड फिनिश स्टोन एंकलेट खरीदी जा सकती है। ऐसे डिजाइन दक्षिण भारत में ज्यादा लोकप्रिय है। आप भी कुछ यूनिक और अलग खरीदना चाह रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

एडजस्टेबल एंकलेट

छोटे-छोटे चांदी के मनकों वाली ये एडजस्टेबल सिल्वर एंकलेट पहन आप रानी के तो बिल्कुल भी नहीं लगने वाली है। धागों की बजाय आप इसे लॉबस्टर लॉक पर चुनें जो बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक थ्रेड एंकलेट

ज्यादा बजट नहीं है तो 200-400रु की रेंज में ब्लैक थ्रेड एंकलेट को चुन सकती हैं। ये स्टाइल और फैशन के साथ चंकी लुक देती है। आप इसे रोजाना या आउटिंग पर ही पहनें.

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकारी स्टड एंकलेट

काला धागा, स्क्वायर कट सिल्वर मीनाकारी मनकों वाली ये एंकलेट फैशनेबल और कंफर्ट लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप इसे स्टाइल कर रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।

Image credits: instagram

लोहड़ी 2026 में चढ़ेगा प्यार का नूर, पहनें 6 रेड चूड़ी-बैंगल सेट

सिल्वर स्लीक ब्रेसलेट की 5 डिजाइन, मां-बेटी पहनें बदल-बदलकर

आर्मलेट के गोल्ड पॉलिश डिजाइंस, 1K में खरीदें बाजूबंद

सिर्फ ₹50 में बालकनी बन जाएगी गार्डन, ये 5 पौधे बगिया करेंगे गुलजार