Hindi

सिल्वर स्लीक ब्रेसलेट की 5 डिजाइन, मां-बेटी पहनें बदल-बदलकर

Hindi

स्लीक चेन सिल्वर ब्रेसलेट

पतली चेन वाला ब्रेसलेट हल्का और एलिगेंट लगता है। मां इसे साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं, वहीं बेटी इसे जींस-टॉप के साथ स्टाइल कर सकती है।

Image credits: gemini
Hindi

ओपन कफ सिल्वर ब्रेसलेट

आधुनिक ओपन-एंड कफ डिजाइन मां-बेटी दोनों के हाथों पर रिच लुक देता है। इसे पहनना आसान है और साइज एडजस्ट करने की जरूरत भी नहीं होती।

Image credits: gemini
Hindi

प्लेन पॉलिश सिल्वर ब्रेसलेट

बिना स्टोन के ये प्लेन हाई-पॉलिश ब्रेसलेट क्लासिक चॉइस है। यह ऑफिस, फंक्शन और कैजुअल आउटिंग- हर जगह फिट बैठता है।

Image credits: gemini
Hindi

चार्म सिल्वर ब्रेसलेट

छोटे-छोटे चार्म्स वाला ब्रेसलेट बेटियों को ज्यादा पसंद आता है, लेकिन मां भी इसे लाइट एथनिक लुक में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: gemini
Hindi

जियोमेट्रिक डिजाइन सिल्वर ब्रेसलेट

स्क्वायर, लाइन या मिनिमल शेप वाला जियोमेट्रिक ब्रेसलेट ट्रेंडी और मॉडर्न लगता है। इसे मां-बेटी दोनों बदल-बदलकर पहन सकती हैं।

Image credits: gemini

आर्मलेट के गोल्ड पॉलिश डिजाइंस, 1K में खरीदें बाजूबंद

सिर्फ ₹50 में बालकनी बन जाएगी गार्डन, ये 5 पौधे बगिया करेंगे गुलजार

बेटी की पहली लोहड़ी को बनाएं यादगार, पहनाएं Silver Ghungroo Anklet

Gold Jhumka: लोहड़ी पर बनें दिलदार पापा, बेटी को दें गोल्ड झुमका बाली