सिर्फ ₹50 में बालकनी बन जाएगी गार्डन, ये 5 पौधे बगिया करेंगे गुलजार
jewellery Jan 12 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
कैलेंडुला
फरवरी में भी कैलेंडुला लगातार फूल देता है और बहुत ही कम खर्च करीब 30-40 रुपये में बालकनी को भरा-भरा लुक देता है।
Image credits: gemini
Hindi
वर्बेना
ग्राउंड कवर टाइप पौधा होने के कारण हैंगिंग पॉट या रेलिंग के पास लगाने पर बालकनी को लग्जरी टच देता है। कम खर्च में बालकनी को लग्जरी लुक देने वाला ये पौधा फरवरी के लिए बेस्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
फुलिया / फाइलोफ्लॉक्स
गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंगों में मिलने वाला यह पौधा फरवरी में तेजी से खिलता है और कम देखभाल में भी सुंदर लगता है। इस खूबसूरत पौधे को आप मात्र 50 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
फॉक्सटेल/कोचिया
कम पानी में बढ़ने वाला यह पौधा हल्की धूप में भी अच्छा ग्रो करता है। इस पौधे की घनी हरियाली बालकनी को फ्रेश लुक देती है।
Image credits: gemini
Hindi
पेटूनिया
फरवरी में पेटूनिया सबसे तेजी से फूल खिलता है। यह छोटे गमले में भी खूब खिलता है और बालकनी को इंस्टेंट कलरफुल लुक देता है।