आप चांदी सी चमक वाली इयररिंग्स पहन खास मौके पर सज सकती हैं। ऐसी इयररिंग्स आपको 200 रु के अंदर मिल जाएंगी।
सिल्वर लुक वाला ऑक्सीडाइज झुमका अपनी चमक के कारण फैंसी लग रहा है। आप भी ऐसा लुक पाएं।
मोती ऑक्सीडाइज इयररिंग्स में कई कलरफुल मोती का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि ये किसी भी ड्रेस में मैच हो जाती हैं।
आजकल इयरकफ डिजाइन लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। सोने या चांदी के इयरकफ खरीदने के बजाय ऑक्सीडाइज लुक पसंद करें।
अपने ज्वेलरी बॉक्स में आप डिफरेंट कलर के स्टोन ऑक्सीडाइज इयररिंग्स खरीद कर रख लें। ये सभी आउटफिट्स में अच्छे लगेंगे।
मिरर वर्क झुमका में इयरचेन इन्हें सबसे अलग दिखा रही हैं। आपको भी ऐसा लुक खास मौके पर चुनना चाहिए।
4Gm सुई धागा में कान दिखेगा भरा-भरा, चुनें 5 मजबूत डिजाइन
1 ग्राम में बनवाएं ये 6 जूलरी आइटम, छोटी बेटी के आएंगी काम
2 ग्राम गोल्ड की स्मार्ट जूलरी, बनवाएं मॉडर्न मंगलसूत्र ब्रेसलेट
Kada Set: 500रु में दिखेंगे असल ठाठ, पहनें गोल्ड कोटिंग कड़ा सेट