Hindi

Kada Set: 500रु में दिखेंगे असल ठाठ, पहनें गोल्ड कोटिंग कड़ा सेट

Hindi

स्टोन कड़ा डिजाइन

सोने के कड़ा बनवाना मतलब लाखों का खर्चा, ऐसे में पैसे बचाते हुए स्टाइल मारते हुए गोल्ड प्लेटेड स्टोन कड़ा चुनें, जो हर साड़ी के साथ मैच कर क्लासी वाइब देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल नग बैंगल

किटी-पार्टी से शादी-ब्याह जैसे फंक्शन में फ्लोरल नग बैंगल कमाल का लुक देते हैं। यहां हार्ट शेप विद जरकन नग लगे हैं, जोकि चार्म और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

Image credits: instagram- salehbhai_daginawala
Hindi

गोल्ड कोटिंग कड़ा सेट

हर रोज पहनने के लिए ऐसे बीडेड कड़े परफेक्ट च्वाइस रहते हैं। इन्हें आप चूड़ी और सिंगल पहन सकती हैं। बाजार में चमक की गारंटी संग इसे 300-500रु तक खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

लीफ स्टाइल बैंगल डिजाइन

लीफ पैटर्न बैंगल डिजाइन स्टाइल और राजसी ठाठ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। ये रोजाना से लेकर शादी-पार्टी में कमाल का अंदाज देंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500रु में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram- zerakijewels
Hindi

गोल्ड प्लेटेड चूड़ी सेट

गोल्ड प्लेटेड चूड़ी सेट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिसे भरवा हाथ पसंद हैं। आप 500-600रु में वारंटी के साथ ऐसी चूड़ी खरीद सकते हैं। ये हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर जाती हैं।

Image credits: instagram- zerakijewels
Hindi

2 पीस चूड़ी सेट

प्लेन डिजाइन गोल्ड प्लेटिंग चूड़ी सेट स्टाइल के साथ क्लास भी कमाल की देती है। 22kt गोल्ड पर हल्की डिजाइन 40-50 हजार से कम तो नहीं बनने वाली हैं। ऐसे में कोटिंग वर्क पर इसे खरीदें।

Image credits: instagram- zerakijewels
Hindi

4 सेट कड़ा डिजाइन

फिलिग्री फ्लोरल वर्क वाला ये कड़ा सेट मैरिड वुमन के लिए परफेक्ट च्वाइस है। आप इसे ऑफिस और स्कूल-कॉलेज भी पहनकर जा सकती हैं। ऐसी डिजाइन्स हर उम्र की महिलाओं पर जंचती हैं।

Image credits: instagram- zerakijewels

बैंगल में जोड़े ब्रेसलेट का अंदाज, देखें कफ पैटर्न में 5 ट्रेंडी पीस

सुहाग का रंग होगा और भी गहरा, चुनें लाल मोतियों से सजी 7 मंगलसूत्र

हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेंगी ये 6 जियोमेट्रिक शेप ईयररिंग्स

Moti Mangalsutra: लॉकेट नहीं फिर भी कमाल, मोती मंगलसूत्र डिजाइन