Hindi

Moti Mangalsutra: लॉकेट नहीं फिर भी कमाल, मोती मंगलसूत्र डिजाइन

Hindi

मोती मंगलसूत्र डिजाइन

मंगलसूत्र विद लॉकेट महिलाओं को कम पसंद आ रहे हैं। आप भी नया गोल्ड मंगलसूत्र लेने की सोच रही हैं तो काली मोतियों पर मोती इसे खरीदें, जो मिनिमिलिस्टिक और मॉडर्न डिजाइन संग आते है।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र

पेंच लॉक के साथ सोने की चेन पर ये मोती मंगलसूत्र रोजाना और ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है। आप इसे सिंपल माला या फिर अटैच पेंडेंट संग खरीद सकती है। ऐसी डिजाइन 3-5 ग्राम में बन जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न मंगलसूत्र

10 ग्राम गोल्ड प्राइस की रेंज में ब्लैक मोती विद लीफ या लेयरिंग पैटर्न मंगलसूत्र नेकलेस की कमी दूर करते हैं।  इसे स्टाइल कर हीरोइन लगेंगी। ये डेली-पार्टी वियर के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल मंगलसूत्र

सिंपल गोल्ड मंगलसूत्र में इस तरह का काले मोतियों वाला डिजाइन चुनें। ये चार्म और वर्सेटाइल पैटर्न पर है। आप इसे गोल्ड,9 कैरेट डायमंड पर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग मोती मंगलसूत्र

ब्लैक मोतियों के साथ लटकन पैटर्न पर गोल्ड बीड को अटैच किया गया है, जो मजबूती देने के साथ ट्रेडिशनल शाइन भी दे रहे हैं। आप भी कुछ यूनिक और अलग डिजाइन चाहती हैं ये बढ़िया रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बीडेड मंगलसूत्र

काले-गोल्ड मोतियों के वर्क पर ये बीडेड मंगलसूत्र गॉर्जियस अंदाज देगा। इसे वियर कर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। आजकल ऐसी डिजाइन्स काफी ट्रेंड में हैं। आप इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोती वाटी मंगलसूत्र

मराठी स्टाइल 2 ग्राम गोल्ड लॉकेट पर ये वाटी मंगलसूत्र डिजाइन सिल्क और हैंडलूम साड़ियों की शान बढ़ा देगा। आप डेलिकेट पैटर्न से थक चुकी हैं तो इसे वियर करें। 

Image credits: instagram

पायल छोड़ें फैशन बदलें, पहनें मिनिमल एंकलेट की 7 डिजाइन

बसंत पंचमी में पीली साड़ी संग चूड़ी करेंगी कमाल! चुनें 6 डिफरेंट कलर

बहू के लिए हैवी लुकिंग 3 ग्राम गोल्ड रिंग, सस्ते दाम में महंगा काम!

डेंटी इयररिंग्स में नई बहू लगेगी रूपवती! संक्रांति में चुनें समांथा से 6 लुक