लोहड़ी 2026 में चढ़ेगा प्यार का नूर, पहनें 6 रेड चूड़ी-बैंगल सेट
jewellery Jan 12 2026
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
लोहड़ी के लिए लाल चूड़ी सेट
शादी के बाद पहली लोहड़ी हैं तो सुहागिन वाला स्वैग दिखाते हुए आउटफिट के सात पहनें लाल चूड़ी सेट, यहां देखें 6 ऐसी डिजाइन्स जो हैवी साड़ी को डेलिकेट और मिनिमल अटायर को बैंलेंस करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कांच की चूड़ी विद बैंगल
कुछ नया नहीं खरीदना चाहती हैं तो क्लोसेट में रखीं लाल रंग की चूड़ियों के साथ गोल्डन पर्ल बैंगल के साथ पहनें। ये पंजाबी सूट, सिल्क साड़ी और वेस्टर्न अटायर पर प्यारे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड चूड़ी ऑक्सीडाइज्ड बैंगल
लाल चूड़ी लगभग हर किसी के पास होती है। आप फैशन पसंद करती हैं या लोहड़ी पर स्लीवलेस ड्रेस पहन रही हैं तो इन्हें ऑक्सीडाइज्ड कड़ों के साथ पहनें, जोकि 150रु तक बाजार में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट चूड़ी सेट
लोहड़ी आउटफिट सोबर सिंपल हैं तो चूड़ी और ज्वेलरी हैवी रखें। आप सुहाग को ट्रेडिशनल टच देते हुए वेलेवट लाल-हरी चूड़ी सेट बनवाएं। साथ में मैचिंग या गोल्डन बैंगल डालना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन रेड चूड़ी
ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो परेशान होने की बजाय कंट्रास्ट लुक क्रिएट करें और सिंपल सी रेड चूड़ी पहनकर भी स्टाइलिश दिखा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
राजस्थानी बैंगल डिजाइन
लोहड़ी पर पंजाबी लुक के लिए सिंपल कांच चूड़ियों के साथ गोल्डन या पचेली वर्क पर राजस्थानी कड़ा पहनें। ये स्टाइल और फैशन कमाल का देंगे, साथ ही इंडियन-इंडो वेस्टर्न लुक निखार देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लाख की चूड़ी
चूड़ियों के अलावा आप लाख की चूड़ियों से भी स्टाइल दिख सकती हैं। ये सिंगल और बैंगल दोनों के साथ मिल जाएगा। ये हर आउटफिट के साथ सेसी और गॉर्जियस लगते हैं।