Hindi

हाथों की रौनक बढ़ा देंगी ये डिजाइनर चूड़ियां, देखें 6 यूनिक डिजाइन

Hindi

कुंदन वर्क वाली कांच की चूड़ियां

कांच की चूड़ियों पर कुंदन का काम नई दुल्हन को शाही लुक देता है। ये चूड़ियां लाल, मैरून और गोल्डन कॉम्बिनेशन में बहुत खूबसूरत लगती हैं और ब्राइडल लहंगे के साथ परफेक्ट लगती हैं।

Image credits: INSTAGRAM @varakh_
Hindi

स्टोन जड़ी डिजाइनर चूड़ियां

इन कांच की चूड़ियों में रंग-बिरंगे पत्थर जड़े होते हैं, जो हाथों में चमक लाते हैं। यह डिज़ाइन रिसेप्शन या खास फंक्शन के लिए बहुत ट्रेंडी और एलिगेंट माना जाता है।

Image credits: INSTAGRAM @varakh_
Hindi

मीना वर्क वाली कांच की चूड़ियां

मीना वर्क वाली कांच की चूड़ियां पारंपरिक ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बनाती हैं। इनमें फूलों, मोर और ज्योमेट्रिक पैटर्न होते हैं जो दुल्हन की सुंदरता बढ़ाते हैं।

Image credits: MEESHO
Hindi

गोल्ड फिनिश वाली कांच की चूड़ियां

गोल्ड पॉलिश वाली कांच की चूड़ियां असली सोने जैसी चमक देती हैं। ये दुल्हन के हाथों को रिच लुक देती हैं और भारी ज्वेलरी के साथ भी अच्छी लगती हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

मोती जड़ी चूड़ियां

मोती जड़ी कांच की चूड़ियां नई दुल्हन को सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देती हैं। ये खासकर पेस्टल और हल्के रंग के ब्राइडल आउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगती हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

मल्टी-लेयर डिजएइनर चूड़ियां

मल्टी-लेयर कांच की चूड़ियों में अलग-अलग डिजeइन और टेक्सचर होते हैं। यह स्टाइल नई दुल्हन के हाथों को भरा हुआ और ज़्यादा आकर्षक दिखाने में मदद करता है।

Image credits: GEMINI AI

मोर डिजाइन सिल्वर रिंग की 6 शानदार डिजाइन, कम बजट में शाही अंदाज

AD Mangalsutra Designs: सुहाग की चमक बढ़ेगी 100 गुणा, चुनें एडी से सजे 7 मंगलसूत्र

50 साल तक टिकी रहेगी मजबूती! 18 Kt की 6 गोल्ड चेन लोहड़ी में करें गिफ्ट

Black Anklets: झनकार में नया अंदाज, ब्लैक स्टोन सिल्वर एंकलेट