Hindi

पाइप सिल्वर बिछिया, मजबूती भी देंगे और एंकलेट के पैसे भी बचाएंगे

Hindi

प्लेन स्मूद पाइप बिछिया

बिना किसी कट या पैटर्न के बिल्कुल स्मूद फिनिश के लिए आप ऐसे प्लेन स्मूद पाइप बिछिया चुन सकती हैं। हर उम्र की महिलाओं के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस हैं।

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

मीनाकारी कटवर्क पाइप बिछिया

पाइप पर छोटे-छोटे कट वाले ऐसे मीनाकारी बिछिया बहुत शानदार लगेंगे। सिंपल के साथ थोड़ा स्टाइल चाहने वाली महिलाएं के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड पाइप सिल्वर बिछिया

डार्क सिल्वर फिनिश के साथ ट्रेडिशनल वाइब चाहिए तो आपको ऐसी ऑक्सिडाइज्ड पाइप सिल्वर बिछिया लेनी चाहिए। ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी शानदार लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन लाइन पाइप बिछिया

इस तरह की स्टोन लाइन पाइप बिछिया पैरों को बहुत सुंदर बनाती है। इससे आपको ज्यादा भरा हुआ लुक मिलता है। इससे पायल का खर्चा किए बिना हैवी लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क चेन पाइप बिछिया

थोड़ा फैंसी लुक चाहिए तो आपको ऐसे स्टोन वर्क चेन पाइप बिछिया लेने चाहिए। ये पैर में बहुत सुंदर लगता है और हर आउटफिट के साथ खूब मैच होता है। कलेक्शन में ये डिजाइन जरूर होनी चाहिए।

Image credits: insta

Solitaire Earrings: एक नग हजारों स्टाइल, गोल्ड सॉलिटेयर इयररिंग डिजाइन

22kt Mangalsutra: सिंपल बट सिम्बोलिक, ऑफिस वियर हिडन मंगलसूत्र

लाखों के नेकलेस की चमक 1k के अंदर, चुनें 6 अमेरिकन डायमंड टेनिस चोकर

हाथों की रौनक बढ़ा देंगी ये डिजाइनर चूड़ियां, देखें 6 यूनिक डिजाइन