बिना किसी कट या पैटर्न के बिल्कुल स्मूद फिनिश के लिए आप ऐसे प्लेन स्मूद पाइप बिछिया चुन सकती हैं। हर उम्र की महिलाओं के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस हैं।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
मीनाकारी कटवर्क पाइप बिछिया
पाइप पर छोटे-छोटे कट वाले ऐसे मीनाकारी बिछिया बहुत शानदार लगेंगे। सिंपल के साथ थोड़ा स्टाइल चाहने वाली महिलाएं के लिए ये एकदम परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: Facebook- Khushbu Jewellers
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड पाइप सिल्वर बिछिया
डार्क सिल्वर फिनिश के साथ ट्रेडिशनल वाइब चाहिए तो आपको ऐसी ऑक्सिडाइज्ड पाइप सिल्वर बिछिया लेनी चाहिए। ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी शानदार लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन लाइन पाइप बिछिया
इस तरह की स्टोन लाइन पाइप बिछिया पैरों को बहुत सुंदर बनाती है। इससे आपको ज्यादा भरा हुआ लुक मिलता है। इससे पायल का खर्चा किए बिना हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क चेन पाइप बिछिया
थोड़ा फैंसी लुक चाहिए तो आपको ऐसे स्टोन वर्क चेन पाइप बिछिया लेने चाहिए। ये पैर में बहुत सुंदर लगता है और हर आउटफिट के साथ खूब मैच होता है। कलेक्शन में ये डिजाइन जरूर होनी चाहिए।