डेली वियर में सिल्वर की हूप इयररिंग्स पहनना ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्टेबल मना जाता है। जिस तरह सोने के भाव बढ़ रहे हैं, वैसे में चांदी की मांग भी ज्यादा हो गई है।
Image credits: truesilver.co.in
Hindi
ओवल फिलिग्री क्लिक-टॉप हुप्स
ओवल शेप में बने फिलिग्री क्लिक हुप्स बहुत ही गॉर्जियस लुक देता है। इस इयररिंग्स के दाम की बात करें तो 29 सौ के करीब है। साड़ी-सूट के साथ आप इसे डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: truesilver.co.in
Hindi
एंटिक फ्लोरल बाली स्टाइल हुप्स
वेस्टर्न वियर से लेकर एथनिक वियर तक पर आप इस बाली स्टाइल हुप्स को ट्राई कर सकती हैं। एंटिक फ्लोरल बाली के कीमत की 925 सिल्वर में करें तो यह 31 सौ रुपए में पड़ेगा।
Image credits: truesilver.co.in
Hindi
ग्रीक वॉल पैटर्न हूप्स
स्मार्ट और एलिगेंट लुक के लिए आप ग्रीक वॉल पैटर्न हुप्स खरीद सकती हैं। इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। 925 Sterling Silver में यह 26 सौ में आएगा।
Image credits: truesilver.co.in
Hindi
O-शेप सिल्वर इयररिंग्स
अगर आपको राउंड में ही ओ शेप डिजाइन पसंद है, तो आप इस इयररिंग्स को देख सकती हैं। 29 सौ रुपए में मिलने वाली इस इयररिंग्स को आप डेली वियर में अपने कानों में सजा सकती हैं।
Image credits: truesilver.co.in
Hindi
Ripple Hoops
सिल्वर की चमक और भी सुंदरता से उभरे इसके लिए आप रिप्ल हुप्स (Ripple Hoops) ट्राई कर सकती हैं। इसकी कीमत 3 हजार रुपए हैं।