फैशन और कंफर्ट का परफेक्ट मेल: 8 स्लीक सिल्वर एंकलेट डिजाइन
jewellery Jan 15 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
लेटेस्ट स्लीक एंकलेट डिजाइन
स्लीक एंकलेट्स आजकल बहुत ट्रेंड में है, इसमें चांदी की चेन होती है। बीच में कुछ चार्म्स लगे रहते हैं और मिनिमम घुंघरू एड होते हैं। इस तरह के एंकलेट डेली वियर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
फ्लोरल स्लीक एंकलेट
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर में आप इस तरीके के फ्लोरल एंकलेट चुन सकती हैं, जिसमें रेड कलर के रूबी के स्टोन बीच में लगे हुए हैं। साथ ही सिल्वर के बीड्स दिए हुए हैं।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
ब्रोच स्टाइल्स स्लीक एंकलेट
ऑक्सिडाइज्ड स्लीक एंकलेट में इस तरह का ब्रोच पैटर्न भी आपको हैवी लुक के साथ ही कंफर्ट भी देगा। जिसमें बीच में रूबी और कुंदन का एक ब्रोच दिया गया है।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
रूबी स्टोन स्लीक एंकलेट
अगर आपको पैरों में कलरफुल एंकलेट पहनने का मन है, तो आप इस तरह से रूबी से जड़े हुआ सिल्वर एंकलेट चुन सकते हैं, जिसमें बीच में कड़ियों की डिजाइन दी गई है।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
कुंदन स्टोन स्लीक एंकलेट
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर में व्हाइट स्टोन बहुत खिल कर आता है। आप कुंदन स्टोन वर्क की हुआ सिल्वर एंकलेट भी 1000 रुपए में आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
ट्रिपल लेयर स्लीक सिल्वर एंकलेट
डेली वियर में इस तरह का ट्रिपल लेयर्स में स्लीक एंकलेट भी बहुत ही कंफर्टेबल और अफोर्डेबल रहेगा। जिसमें बीच-बीच में स्टोन के साथ दो घुंघरू दिए गए हैं।
Image credits: Instagram@silver_store_matapayals
Hindi
मिनिमल स्टोन स्लीक एंकलेट
सिंपल सी सिल्वर की चेन में इस तरीके का कुंदन रूबी और एमराल्ड का छोटा सा हैंगिंग ब्रोच लगा हुआ डिजाइन भी पैरों को बहुत खूबसूरत लुक देगा।