मजबूती के साथ डबल खूबसूरती, चुनें 6GM झुमके की 6 लेटेस्ट डिजाइन
jewellery Jan 18 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
चांदबाली स्टाइल झुमका
चांदबाली स्टाइल में झुमके की ये डिजाइन छोटी भी है और सुंदर भी। इस तरह की डिजाइन कान को वजनदार और भारी लुक देती है।
Image credits: Instagram rajamahalfancyjewellers
Hindi
टेंपल पैटर्न झुमका
टेंपल स्टाइल में झुमके की ये डिजाइन साउथ इंडिया में काफी फेमस है, ऐसे में आप 6 ग्राम में इस तरह की डिजाइन ले सकते हैं।
Image credits: Instagram rajamahalfancyjewellers
Hindi
मोर डिजाइन झुमका
सिंपल सोबर से अलग और हटके डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह की दानेदार डिजाइन में झुमका ले सकती हैं। इसमें मोर का ये डिजाइन इसकी सुंदरताको बढ़ा रही है, ये 6 ग्राम के वजन में बन जाएगी।
Image credits: Instagram rajamahalfancyjewellers
Hindi
मिनी झुमकी डिजाइन
मिनी झुमकी में ये डिजाइन 6 ग्राम के वजन में बनने वाली बढ़िया डिजाइन है, इसमें आपको 3-4 डिजाइन मिल जाएगी और पहनने में सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram beauty_berry_tamil
Hindi
जियोमेट्रिक शेप झुमका
जियोमेट्रिक शेप में झुमके की ये डिजाइन आजकल ट्रेंड में है, आप इस तरह की डिजाइन शादी ब्याह में पहनने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Instagram jewellerssrisiddhi
Hindi
पुरानी डिजाइन में झुमके
पुरानी डिजाइन में झुमके की ये डिजाइन आजकल पसंद किया जाता है। ये भले ही पुरानी डिजाइन में है, लेकिन पहनने में सुंदर लगती है और 6 ग्राम के वजन में बन जाती है।