काली नहीं लें 8 ग्रीन बीड्स मंगलसूत्र, पहाड़नों सा बढ़ेगा सुहाग का नूर
jewellery Jan 18 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
मॉडर्न ग्रीन बीड्स मंगलसूत्र
मॉडर्न ग्रीन बीड्स वाली ये मंगलसूत्र की डिजाइन दो सेम पेंडेंट के साथ तैयार की गई है। मंगलसूत्र की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और स्टाइलिश है।
Image credits: jadibeauty.in
Hindi
वाटी ग्रीन बीड्स मंगलसूत्र
वाटी मंगलसूत्र की ये डिजाइन सुनहरी और हरी मोतियों में पिरोई गई है। इस तरह की स्टेंडर्ड डिजाइन ऑफिस और डेली वियर दोनों के लिए सुटेबल है।
Image credits: swarnapayel
Hindi
महाराष्ट्रीयन मंगलसूत्र
महाराष्ट्रियन स्टाइल की ये मंगलसूत्र बारीक हारी मोती और सोने के पेंडेंट से तैयार की गई है। इसकी एक-एक डिजाइन देखने में पारंपरिक लगती है।
Image credits: tatacliq
Hindi
असमिया मंगलसूत्र डिजाइन
हरी मोतियों से सजी असमिया मंगलसूत्र डिजाइन ट्रेडिशनल और क्लासी डिजाइन है। इस तरह की मंगलसूत्र उन लोगों के लिए है, जिन्हें पारंपरिक डिजाइन के गहने और मंगलसूत्र पसंद है।
Image credits: bggold
Hindi
ढोलकी मंगलसूत्र डिजाइन
उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भी सुहागन ढोलकी मंगलसूत्रल पहनती है, ऐसे में इसे काले मोती के साथ पहनने के बजाए इस तरह की ट्रेंडी मंगलसूत्र ले सकती हैं।
Image credits: etsystatic
Hindi
कटोरी मंगलसूत्र
डेलीवियर या ऑफिस वियर के लिए चाहिए कुछ बेहतरीन मंगलसूत्र तो आप इस तरह ग्रीन बीड्स वाली डिजाइन बेस्ट है। कटोरी मंगलसूत्र कम दाम में ज्यादा स्टाइल वाली पीस है।
Image credits: India Mart
Hindi
तिलहरी नेपाली मंगलसूत्र
नेपाली क्लचर में शादी के बाद महिलाएं इस तरह की तिलहरी पहनती हैं। इस तरह की तिलहरी मंगलसूत्र सुहागन की पहचान होती है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
फ्लावर एंड लीफ पेंडेंट मंगलसूत्र
फ्लावर और लीफ पेंडेंट वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश है। इस तरह की डिजाइन डेलीवियर से लेकर पार्टी फंक्शन के लिए बेस्ट है।