2gm गोल्ड में 7 इयररिंग्स डिजाइंस, पोती की पैदाइश पर दादा करें गिफ्ट
jewellery Jan 18 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:Gemini AI
Hindi
फ्लोरल गोल्ड स्टड इयररिंग्स
घर में लक्ष्मी आई है, तो उसका स्वागत सोने के फूल से किया जाए तो क्या बढ़िया होगा। आप अपनी पोती को फ्लोरल गोल्ड स्टड 2ग्राम में गिफ्ट कर सकते हैं। एडी डैंगलर चार्म ऐड किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड बॉल डैंगलर इयररिंग्स
2 ग्राम और 18 या 24 कैरेट में आप गोल्ड बॉल डैंगलर इयररिंग्स भी ले सकते हैं। छोटी बच्चियों पर यह इयररिंग्स बहुत ही क्यूट लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड गोल्ड स्टड
आप अपनी नन्ही परी को इस तरह का ट्विस्टेड गोल्ड स्टड भी गिफ्ट कर सकते हैं। बड़े होने तक वो डेली वियर में अपने कानों में सजा कर रखेगी। क्योंकि इसका चार्म कभी कम नहीं होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड हूप
10-15 हजार रुपए में आपको छोटा सा हूप मिल जाएगा। 18 kt गोल्ड में आप 2-3 ग्राम में आप इस तरह का सुंदर हूप डिजाइन अपनी नन्ही परी के लिए बनवा सकते हैं।
Image credits: Instagram@lomorpich__shopping
Hindi
हार्ट शेप स्टर्ड
हार्ट शेप स्टड डेली वियर के लिए परफेक्ट इयररिंग्स है। इस इयररिंग्स में एडी को जोड़कर डायमंड वाला चमक दिया गया है। इस तरह की इयररिंग्स एवरग्रीन होती है।