Hindi

अंदाज में आएगा ट्विस्ट! ये 7 मिड-लेंथ नेकलेस देंगे रॉयल-टू-ट्रेंडी लुक

Hindi

टेंपल स्टाइल मिड-लेंथ नेकलेस

टेंपल स्टाइल में आपको रानी हार की ये डिजाइन रियल या फिर आर्टिफिशयल में मिल जाएगी। मिड-लेंथ नेकलेस की ये डिजाइन आपके साड़ी या लहंगे को प्रॉपर साउथ इंडियन ग्लैम देगी।

Image credits: gemini
Hindi

लक्ष्मी एंड लोटस मोटिफ्स मिड-लेंथ नेकलेस

लक्ष्मी और लोटस मोटिफ्स वाले ये मिड-लेंथ नेकलेस भी साउथ इंडियन टेंपल डिजाइन से इंस्पायर्ड है। ये दिखने ही नहीं पहनने में आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: gemini
Hindi

साउथ इंडियन मिड-लेंथ नेकलेस

साउथ इंडियन पैटर्न में ये मिड लेंथ नेकलेस की डिमांड सेलेब्स ही नहीं बाकी लोगों के बीच भी खूब पसंद की जा रही है। आप ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह मिड लेंख नेकलेस बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर एंब्राल्ड स्टोन मिड-लेंथ नेकलेस

डबल लेयर में एंब्राल्ड नेकलेस की इस खूबसूरत पीस में बारीक ए़डी स्टोन है, जो इसे खूबसूरत और रीच बना रही है। मिड लेंथ में ये डिजाइन मोस्ट ट्रेंडी पीस में से एक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरत्न कुंदन एंड पर्ल मिड-लेंथ नेकलेस

नवरत्न कुंदन और पर्ल वाली ये बीड्स एंड एडी पेंडेंट मिड-लेंथ नेकलेस भी ट्रेंडी लुक के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इस तरह के नेकलेस पहनने में स्टाइलिश और क्लासी लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड्स एंड एडी पेंडेंट मिड-लेंथ नेकलेस

बीड्स एंड एडी पेंडेंट मिड-लेंथ नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है आप इसे कस्टमाइज भी करवा सकते हैं और ये नेकलेस पहनने पर रीच और रॉयल लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड मिड-लेंथ नेकलेस

ईशा अंबानी की तरह रियल डायमंड में ऐसी सुंदर मिड-लेंथ नेकलेस लेना सभी के बजट के बस की बात नहीं है। ऐसे में अमेरिकन या फिर लेब ग्रोन डायमंड में ऐसी मिड-लेंथ नेकलेस ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest

गोल्ड प्लेटेड AD मंगलसूत्र पेंडेंट, बीवी को गिफ्ट करें लेटेस्ट डिजाइंस

2-10 ग्राम सोने के सुई धागा इयररिंग्स नई डिजाइन्स

बन्नों इयररिंग्स संग चेन पहन दिखेगी शहजादी! 200 के अंदर खरीदें 6 डिजाइन

एंटी टर्निश गोल्ड मंगलसूत्र, घिस जाएगा मगर शाइन नहीं जाएगी!