Hindi

बन्नों इयररिंग्स संग चेन पहन दिखेगी शहजादी! 200 में खरीदें 6 डिजाइन

Hindi

पर्ल इयरचेन

अगर मोतियों की माला से लेकर मोती वाले झुमका पहन रही हैं, तो होने  वाली दुल्हन फंक्शन में मैचिंग इयरचेन साथ में जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन पोल्की इयरचेन

आप शादी फंक्शन के दौरान कुंदन, पोल्की के साथ जेमस्टोन के वाले इयरचेन झुमका के साथ वियर कर सकते हैं इसमें बॉल लटकन खास दिखती है। ये आपको आसानी से 200 के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिकन डायमंड इयरचेन

अगर होने वाली दुल्हन अमेरिकन डायमंड नेकलेस पहन रही है तो साथ में अमेरिकन डायमंड झुमकी के साथ मैचिंग इयरचेन पहनें। साथ में मोती की लटकन खूबसूरत दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

झुमकी लटकन इयरचेन

आप मोती की लड़ी के साथ झुमका लटकन वाले इयररिंग्स पहनकर भी सज सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स आप झुमकी के बजाय स्टड में भी पहन सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ग्रीन स्टोन इयरचेन

ग्रीन स्टोन इयरचेन भी दिखने में काफी फैंसी लगती हैं और आपके ग्रीन स्टोन इयररिंग्स को खूबसूरत दिखाती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डायमंड इयरचेन

आप अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स पहन रही हैं तो साथ में मोतियों की इयरचेन लगाने की गलती न करें। साथ में मैचिंग एडी इयरचेन 200 के अंदर खरीद लें।

Image credits: INSTAGRAM

एंटी टर्निश गोल्ड मंगलसूत्र, घिस जाएगा मगर शाइन नहीं जाएगी!

3Gm की मजबूती चलेगी अगली पीढ़ी तक, चुनें Mini Hoop इयररिंग की 7 डिजाइन

मंगलसूत्र और चेन के लिए देखें 1 ग्राम सोने का लॉकेट डिजाइन

कान हल्के, स्टाइल भारी, टॉप 8 टेंपल झुमका डिजाइन जो देगी डबल चार्म!