Hindi

सोने से 10 गुना कम कीमत में खरीद लें ये बेनटेक्स मंगलसूत्र

Hindi

बेनटेक्स मंगलसूत्र डिजाइन

सोने की बढ़ती कीमतों को देखकर लोग लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन आप सोने से 10 गुना कम कीमत में यह गोल्ड से दिखने वाले बेनटेक्स मंगलसूत्र खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेम इनिशियल बेनटेक्स मंगलसूत्र

अगर आप डेली वियर के लिए मंगलसूत्र की तलाश में हैं, तो इस तरीके से चेन और काले मोती की डिजाइन वाला बेनटेक्स मंगलसूत्र लें। जिसमें आप नेम इनिशियल वाला पेंडेंट लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल चेन+मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आप ऑफिस गोइंग वूमेन हैं, तो इस तरीके का चेन और एक साइड ब्लैक मोती+ हैंगिंग ड्रॉपलेट पेंडेंट मंगलसूत्र भी चुन सकती हैं। ये आसानी से 500-600 में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी बेनटेक्स मंगलसूत्र डिजाइन

अगर आप अपनी सहेलियों को अपने हैवी लुक से जलाना चाहती हैं, तो ऐसा बेनटेक्स मंगलसूत्र लें। जिसमें डल गोल्ड चेन के साथ हैवी पेंडेंट दिया हुआ है और इसके नीचे गोल्ड के ड्रॉपलेट्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन डिजाइन बेनटेक्स मंगलसूत्र

कॉइन डिजाइन मंगलसूत्र फॉरएवर होते है और कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप इस तरह से मीनाकारी वर्क किया हुआ कॉइन डिजाइन का पेंडेंट और डबल मंगलसूत्र चेन लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर पेंडेंट डिजाइन मंगलसूत्र

ट्रिपल लेयर मंगलसूत्र चेन में गोल्ड के राउंड बीड्स डली हुई मंगलसूत्र डिजाइन भी आप चुन सकती हैं। जिसमें स्क्वायर पेंडेंट दिया हुआ है और साथ में नीचे गोल्ड के ड्रॉपलेट्स हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड बॉल डिजाइन मंगलसूत्र

महाराष्ट्रीयन लोग राउंड बॉल डिजाइन मंगलसूत्र पहनते हैं। बेनटेक्स में भी इस तरह की डिजाइन बहुत ट्रेंड में है। यह लंबे समय तक टिकी रहती है और उसकी पॉलिश भी नहीं जाती है।  

Image credits: Pinterest

3 ग्राम में बीवी होगी हैप्पी, बर्थडे पर दिलाएं Gold Hoops Earrings

गले पर टिक जाएगी साजन की नजरिया, 1.5 तोले में बनवा लें ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र

मॉडर्न सिल्वर बिछिया बने 1st चॉइस, आप भी करें ट्राई

3 ग्राम की बारीक डिजाइन, ऑफिस के लिए 20000Rs में लें Gold Chain