गले पर टिक जाएगी साजन की नजरिया, बनवा लें ग्रीन स्टोन मंगलसूत्र
jewellery Jun 27 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
एमराल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
मंगलसूत्र में आप मॉडर्न डिजाइन चाहती हैं, तो सिंपल की जगह अमेरिकन डायमंड या डायमंड का पेंडेंट लें। जिसके साथ में एमराल्ड जड़ा हुआ हैंगिंग पैटर्न है। इसके साथ डबल चेन मंगलसूत्र है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंगल एमराल्ड स्टोन मंगलसूत्र
काले मोतियों की सिंपल सी चेन के साथ आप रैक्टेंगल शेप में बड़े से एमराल्ड शेप का पेंडेंट भी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर डायमंड की डिटेलिंग है और ऊपर कुछ डायमंड के स्टोन दिए हुए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एमराल्ड+कुंदन मंगलसूत्र
एमराल्ड और कुंदन का कॉम्बिनेशन बहुत ही एलिगेंट लगता है। आप डबल चेन मंगलसूत्र में इस तरीके से रैक्टेंगल शेप का एमराल्ड पीस और नीचे कुंदन की डिटेलिंग किया हुआ पेंडेंट ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क एमराल्ड पेंडेंट
डबल लेयर गोल्ड मंगलसूत्र चेन में आप डायमंड और एमराल्ड की बारीक डिटेलिंग वाला पेंडेंट भी चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स बनवाकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल ज्वेलरी एमराल्ड मंगलसूत्र
टेंपल ज्वेलरी में मंगलसूत्र रॉयल लुक देते हैं। आप टेंपल ज्वेलरी पेंडेंट में ड्रॉप शेप में एमराल्ड स्टोन लगा हुआ मंगलसूत्र भी चुन सकती हैं। जिसमें काले और गोल्ड मोतियों की चेन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पन्ना+हीरा मंगलसूत्र डिजाइन
पन्ना और हीरा लुक को कंप्लीमेंट करते हैं। आप सिंगल चेन मंगलसूत्र में डायमंड से जड़ा हुआ पेंडेंट लें, जिसमें एक ड्रॉप शेप में एमराल्ड दिया हुआ है। इसके ऊपर डायमंड की डिटेलिंग भी है।