Hindi

2-4 ग्राम में हो जाएगा काम, डेली पहनने के लिए बनवाएं सोने के टॉप्स

Hindi

सोने के टॉप्स

हर रोज पहने के लिए सोने के झुमका और हैवी इयररिंग्स काम नहीं आते हैं। ऐसे में यहां चेक करें 2-4 ग्राम के सोने के टॉप्स डिजाइन। जिसे डेलीवियर के तौर पर पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी सोने के टॉप्स

कानों के लिए थोड़ा बड़े इयररिंग्स चाहिए तो कलश स्टाइल पर ऐसी बीड बॉल टॉप्स चुनें। यहां पर सोने के साथ लाल-ऑरेंज नग का बारीक डिजाइन है। ये 4 ग्राम में आराम से खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने के टॉप्स की नई डिजाइन

हल्के लेकिन देखने में भड़कीले दिखने वाले ये गोल्ड टॉप्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। यहां पर पान की पत्ती में छोटे-बड़े नग लगे हैं। सुनार से 2-3 ग्राम में इन्हें तैयार करवाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे सोने के टॉप्स

2 ग्राम में हल्के और सुंदर दिखने वाले ये स्मॉल गोल्ड टॉप्स शानदार लुक देंगे। आप ऑफिस जाती हैं या स्कूल में पढ़ाती हैं तो इसे कैरी करें। ऐसी डिजाइन महिलाओं को खूब भाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेलीवियर गोल्ड टॉप्स

हल्की डिजाइन पर ऐसे लटकन वाली सोने के टॉप्स 40+ वुमन पर ज्यादा खिलेंगे। आप इसे पहन कर रानी लगेंगी। इन्हें ऑर्डर देकर बनवाने के साथ सीधे खरीदा भी जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड स्टड टॉप्स

अगर गोल्ड टॉप्स से हटकर कुछ चाहिए तो स्टड इयररिंग्स चुनें। ये कानों को बड़ा दिखाने के साथ मजबूती भी कमाल की देते हैं। इन्हें एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट संग कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest

गोल्डन सी चमक वाली आर्टिफिशियल चेन देंगी राजसी ठाठ! 50 से 100 में खरीदें

4 ग्राम में बनवाएं Modern Locket, Gold Chain लगेगी चार गुना महंगी

3 हजार में दिखें मॉर्डन हसीना, खरीदें फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

Mini Gold Ring: 10K से ऊपर नहीं जाएगा बजट, 16KT गोल्ड में बनवाएं डेलिकेट अंगूठी