Hindi

4 ग्राम में बनवाएं Modern Locket, Gold Chain लगेगी चार गुना महंगी

Hindi

फैंसी लेटेस्ट त्रिशूल गोल्ड लॉकेट

त्रिशूट डिजाइन गोल्ड पैडेंट, सोने की चेन को रॉयल बना देगा। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि ऐसे डिजाइन्स पर आप हल्का सोने का लॉकेट ऑर्डर देकर तैयार करवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर-मीनाकरी वर्क गोल्ड लॉकेट

राउंड शेप पर ऐसे लॉकेट शानदार लगते हैं। इसमें फ्लावर-मीनाकरी वर्क के साथ घुंघरू लगे हैं। आप कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये 3-4 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोवर पैटर्न गोल्ड लॉकेट

मंगलसूत्र के लिए लॉकेट की तलाश है तो राउंड शेप पर ऐसा हल्का गोल्ड पैडेंट खरीदें। इसमें ट्रेडिशनल वर्क के साथ छोटे-छोटे पैटर्न हैं। इससे सोने की चेन खिल उठेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्सनलाइज्ड गोल्ड लॉकेट

ठोस और हल्का सोने का लॉकेट चाहिए तो ऐसा पर्सनलाइज्ड गोल्ड पेंडेंट बहुत शानदार लुक देगा। आप इसे राउंड डिजाइन्स में खरीद सकती हैं। इसे पहनने के बाद कुछ और नहीं वियर करना पड़ेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ-फ्लोरल पैटर्न गोल्ड पेंडेंट

चेन हल्की है तो आप 4 ग्राम पर ऐसा हल्का सोने का लॉकेट डिजाइन खरीद सकती हैं। इसमें लीफ-फ्लोरल पैटर्न डिजाइन के साथ आप लटकन और नग लगवा सकती हैं जो बहुत शानदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

लॉन्ग शेप गोल्ड पैंडेंट

डेलीवियर के लिए लॉकेट की तलाश है तो 2-3 ग्राम में ऐसा लॉन्ग शेप गोल्ड पैंडेंट चुनें। फोटो में तो दो लेयर पर है पर इसे सिंगल डिजाइन में खरीदें। ये गोल्ड चेन के साथ परफेक्ट बैठेगा।

Image credits: Pinterest- andaazjewelers
Hindi

गणपति गोल्ड लॉकेट डिजाइन

ठोस और भारी सोने का लॉकेट चाहिए तो ऐसा गणपति गोल्ड लॉकेट डिजाइन बहुत शानदार लुक देगा। आप इसे लंबी डिजाइन्स में खरीद सकती हैं। इसे पहनने के बाद कुछ और नहीं वियर करना पड़ेगा।

Image credits: instagram

3 हजार में दिखें मॉर्डन हसीना, खरीदें फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

Mini Gold Ring: 10K से ऊपर नहीं जाएगा बजट, 16KT गोल्ड में बनवाएं डेलिकेट अंगूठी

रसोई रस्म में दें 6 ग्राम के Gold Bangles, बहुरानी होगी दीवानी

चांदी की चमक भी लगेगी थोड़ी फीकी! नई दुल्हन पैरों में सजाएं 5 कुंदन पायल