रसोई रस्म में दें 6 ग्राम के Gold Bangles, बहुरानी होगी दीवानी
jewellery Jun 18 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड कंगन के 7 ट्रेंडी डिजाइंस
रसोई की रस्म में बहू को खास तोहफा दें। सोने के कंगन के नए और ट्रेंडी डिजाइन देखें। आप कम बजट में फ्लोरल से लेकर स्टोन स्टडेड तक जैसे कई पैटर्न चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोवर मोटिफ्स गोल्ड बैंगल डिजाइन
आजकल फैंसी ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। इन सोने के कंगनों में कमाल के फ्लोवर मोटिफ्स बने हैं। जो इसे खूबसूरत दिखाने के साथ भारी बना रहे हैं। आप ऐसे गोल्ड बैंगल डिजाइन चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक स्टोन गोल्ड कड़ा डिजाइन
बहुरानी के लिए आप ऐसा एंटीक वर्क वाला पिंक स्टोन गोल्ड कड़ा डिजाइन बनवा सकती हैं। सोने के कंगन खरीदना मुश्किल लग रहा है तो आप 18kt में इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डुअल टोन गोल्ड बैंगल डिजाइन
बहुरानी को मुंह दिखाई पर डुअल टोन पर सोने के कड़ा तोहफे में दें। यहां पर गोल्ड+एडी वर्क है। बजट की टेंशन नहीं है तो इसे 6 ग्राम से ज्यादा सोने में डायमंड या नग लगवाकर बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट मीनाकारी गोल्ड बैंगल्स
रजवाड़ी कड़ा हाथों में शान+रॉयलिटी जोड़ देता है। मल्टीकलर या सिंगल स्टोन पर ये मीनाकारी डिजाइन चुनें। इन्हें हर साड़ी-सूट और लहंगा संग आपकी बहू पहन सकेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन स्टडेड यूनिक गोल्ड बैंगल
सुनार के यहां आपको स्टोन स्टडेड यूनिक गोल्ड बैंगल की भारी वैरायटी मिल जाएगी। आप कुछ हल्का पर मॉर्डन बैंगल चाहती हैं तो इसे चुनें। ये ऑफिस से पार्टी तक आपको हसीन लुक देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल स्टडेड गोल्ड बैंगल
बहुरानी को कुछ ट्रेंडी देना है तो आप इस तरह के पर्ल स्टडेड गोल्ड बैंगल डिजाइन उसके लिए बनवा सकती हैं। पार्टी और डेलीवियर दोनों के लिए ये काफी बेस्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन पैटर्न गोल्ड कड़ा डिजाइन
सिंपल कटवर्क डिजाइन से कंगन की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। लॉक-मोटिफ वर्क पर तैयार ये प्लेन पैटर्न गोल्ड कड़ा डिजाइन भी बनवाए जा सकते हैं। ये ज्यादा चूड़ियों के साथ भी खिलेंगे।