कानों में चार चांद लगाने के लिए सोने के स्टड्स डिजाइन। फ्लॉवर हूप्स, मीनाकारी, और लटकन वाले डिजाइन 20K में मिल जाएंगे। रोजाना या खास मौकों के लिए ये एक परफेक्ट चॉइस रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोवर हूप्स इयररिंग्स डिजाइन
अगर आप खुद या बिटिया के लिए हूप्स इयररिंग्स डिजाइन पसंद करना चाहती हैं तो ऐसे फ्लोवर हूप्स खरीद सकती हैं। इसमें आस पास लीफ डिजाइन है जो कि इयररिंग्स को बहुत खूबसूरत दिखा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
मीनाकारी गोल्ड हूप्स इयररिंग्स
आपको गोल्ड के साथ कलर्स चाहिए तो सुनार की दुकान में ऐसे पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। ये मीनाकारी गोल्ड हूप्स इयररिंग्स दिखने में बेहद सोबर लगते हैं और कानों को भारी लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट गोल्ड स्टड इयररिंग्स
आप चाहे तो चौड़े डिजाइन वाले ऐसे फैंसी कटआउट गोल्ड स्टड इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इनकी चमक सालों साल बरकरार रहेगी। साथ ही ये हर आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लटकन वाले गोल्ड स्टड इयररिंग्स
हल्के लटकन वाले पैटर्न हमेशा डिमांड में रहते हैं। ऐसी बॉल लटकन वाले गोल्ड स्टड इयररिंग्स डिजाइन आप खरीदें। ऐसे इयररिंग्स आप या बिटिया पहन सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी गोल्ड स्टड इयररिंग्स
अगर आपको लटकन नहीं चाहिए तो बॉल से सजे ऐसे फैंसी गोल्ड स्टड इयररिंग्स खरीदें। ये दिखने में ज्यादा हैवी नहीं रहते हैं और रोजाना पहने जा सकते हैं।