Hindi

Simple to Stylish: अपनी बेटी के लिए चुनें 5000 में नोज रिंग डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट नोज रिंग डिजाइन

आप गोल्ड नोज रिंग लेना चाहती हैं तो इस तरीके से एडजेस्टेबल नोज रिंग ले सकती हैं, जिसमें ऊपर गोल्ड का ही छोटा सा फ्लावर डिजाइन दिया हुआ है और नीचे से एडजस्ट करने के लिए एक रिंग है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन पैटर्न रिंग

सिंपल से गोल्ड रिंग में बीच में एक डायमंड सॉलिटेयर या अमेरिकन डायमंड लगी हुई नोज रिंग भी आप अपनी बिटिया के लिए ले सकती हैं। यह उसके फेस को बहुत ही एनहांस करेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर नोज रिंग

नोज रिंग में आप इस तरीके से अमेरिकन डायमंड से जड़ी हुई डबल लेयर नोज रिंग भी खरीद सकती हैं। ये आसानी से पास 5000-6000 रुपए में आपको मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नोज पिन विद ड्रॉपलेट

अगर आप अपनी बिटिया के लिए ट्रेंडी सी नोज रिंग लेना चाहती हैं, तो इस तरह से गोल्ड की नोज रिंग ले सकती है, जिसमें नीचे एक डायमंड ड्रॉपलेट भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल नोज बाली डिजाइन

आप कानों में जिस तरह से छोटी सी बाली पहनती हैं, उसी तरह की गोल्ड की सिंपल सी रिंग अपनी नाक में भी पहन सकती हैं। यह आपको मॉडर्न के साथ एकदम सिंपल और क्लासी लुक भी देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज डिजाइन नोज रिंग

अगर आप नोज रिंग में स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं, तो गोल्ड की नोज रिंग में इस तरह से रोज पैटर्न की डिजाइन बनी हुई अमेरिकन डायमंड की रिंग चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन नोज रिंग

यंग गर्ल्स के ऊपर इस तरह की नोज रिंग बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इस एडजेस्टेबल नोज रिंग में ऊपर बटरफ्लाई का डिजाइन बनी हुई है।

Image credits: Pinterest

वर्कवियर में पहनें 2 ग्राम की Gold Rings, बजट में ब्रांडेड लुक

हरी-हरी चूड़ियों में आ जाएगा साजन का दिल! चुनें 5 फैंसी डिजाइन

Gold Hoop Earrings: 4 ग्राम में भारी दिखेंगे कान, बनवाएं 5 फैंस इयररिंग्स

हाथों की उंगलियों पर जाएगी सिर्फ नजर, चुनें 5 कुंदन रिंग डिजाइन