अगर आप खुद या बिटिया के लिए इयररिंग्स डिजाइन पसंद करना चाहती हैं तो गोल्डन हूप्स खरीद सकती हैं। लीफ डिजाइन इयररिंग्स बहुत खूबसूरत दिखते हैं।
आपको गोल्ड के साथ व्हाइट गोल्ड से बने हूप्स सुनार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। ये दिखने में बेहद सोबर लगते हैं और कानों को भारी लुक देते हैं।
आप चाहे तो चौड़े डिजाइन के कट हूप्स खरीद सकती हैं। इनकी चमक सालों साल बरकरार रहेगी।
हल्की लटकन बालियों में पसंद है तो बॉल लटकन वाले डिजाइन खरीदें। ऐसे इयररिंग्स आप या बिटिया पहन सकती है।
अगर आपको लटकन नहीं चाहिए तो तीन बॉल से सजे इयररिंग्स खरीदें। ये दिखने में ज्यादा हैवी नहीं लगते हैं और रोजाना पहने जा सकते हैं।
हाथों की उंगलियों पर जाएगी सिर्फ नजर, चुनें 5 कुंदन रिंग डिजाइन
हिना खान की देसी अदा, सोने की पायल में लूटी महफिल, देखें 6 डिजाइन
नाक की नथ से स्टेटमेंट इयररिंग्स तक, 50 में फॉलो करें शिल्पा शेट्टी से 5 ज्वेलरी लुक
स्कूल में भी बिटिया के कान चमकेंगे खूब, पहनाएं 2 ग्राम की छोटी गोल्ड बाली